रुको, रोको, टोको से रुकेगा जानलेवा कैंसर… लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ कैंसर जागरूकता कार्यक्रम

# ## Health /Sanitation

 तंबाकू से होने वाले कैंसर से बचाव संभव है, यदि समाज में “रुको, रोको और टोको” अभियान को व्यापक रूप से अपनाया जाए। यह संदेश शुक्रवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित कैंसर जागरूकता कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने दिया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के कैंसर, उनके कारणों और समय पर जांच के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।  कार्यक्रम में डॉ. रूपल अग्रवाल, ट्रस्टी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में विश्वविद्यालय की सार्थक पहल हैं।

डॉ. हेमंत कुमार अग्रवाल, प्रोफेसर, रेस्पिरेटरी मेडिसिन, डॉ. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने कहा कि केवल सक्रिय ही नहीं, बल्कि निष्क्रिय धूम्रपान भी कैंसर का बड़ा कारण है, इसलिए हर स्तर पर इसे रोकने की आवश्यकता है।

  डॉ. शिखा श्रीवास्तव, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ (सर्वाइकल कैंसर) ने कहा कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए नियमित जांच और वैक्सीन बेहद जरूरी हैं। उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में भी बताया कि महिलाएं स्वयं प्राथमिक जांच के माध्यम से शुरुआती पहचान कर सकती हैं, जिससे इलाज आसान हो जाता है।

डॉ. शैली महाजन, प्रोफेसर एवं प्रमुख, डेंटिस्ट्री विभाग (मौखिक कैंसर) ने कहा कि मौखिक स्वच्छता और तंबाकू उत्पादों से दूरी मौखिक कैंसर से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है। वहीं डॉ. पूजा सिंह, त्वचा रोग विशेषज्ञ (स्किन कैंसर) ने बताया कि अत्यधिक धूप में बिना सुरक्षा के रहने से त्वचा कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

कार्यक्रम के समापन सत्र में प्रो. पुष्पेन्द्र कुमार त्रिपाठी, निदेशक, ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के जनजागरूकता अभियान ही एक स्वस्थ समाज की नींव रखते हैं।