(www.arya-tv.com) Sensex-Nifty के 2022 में प्रदर्शन को लेकर नई भविष्यवाणी हुई है। ब्रोकरेज हाउएचडीएफसी सिक्योरिटीज ने घरेलू बाजार का मूल्यांकन पहले ही ज्यादा होने का जिक्र करते हुए कहा है कि वर्ष 2022 में बाजार सूचकांक की वृद्धि एकल अंक में ही रह सकती है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, अगले साल के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 62,000 अंक और एनएसई का निफ्टी 18,500-19,000 अंक के स्तर पर रह सकता है। ब्रोकरेज कंपनी का कहना है कि घरेलू बाजार लंबे समय से कीमत और आय के स्तर पर वैश्विक इक्विटी की तुलना में 21 प्रतिशत चढ़कर कारोबार करता रहा है। वहीं उभरती अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में भारतीय बाजार 72 प्रतिशत तक चढ़ा हुआ है। इस तरह यह सबसे महंगा उभरता बाजार है।