द इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) उत्तर प्रदेश की ओर से राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर रविवार को विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के पूर्व अध्यक्ष इं. मसर्रत नूर खान ने किया। उन्होंने कहा कि ऊर्जा संरक्षण विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की प्राप्ति में अहम भूमिका निभाता है। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने ऊर्जा संरक्षण का संकल्प लेते हुए समाज में ऊर्जा जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. पल्लवी अस्थाना ने ऊर्जा-दक्ष तकनीकों, कार्बन फुटप्रिंट कम करने के उपायों, नवीकरणीय ऊर्जा के बढ़ते महत्व तथा घरेलू और औद्योगिक स्तर पर ऊर्जा संरक्षण के व्यावहारिक तरीकों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऊर्जा संरक्षण राष्ट्रीय प्रगति का मजबूत आधार है। कार्यक्रम में ऊर्जा-दक्ष तकनीकों को बढ़ावा देने, ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी, सौर व पवन ऊर्जा को अपनाने तथा शैक्षणिक व औद्योगिक संस्थानों में जागरूकता बढ़ाने पर चर्चा हुई। कार्यक्रम के संयोजक इं. राजेश श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया। मानद सचिव इंजी. नीरेन्द्र कुमार निषाद ने एलईडी लाइट, सौर ऊर्जा और सार्वजनिक परिवहन को अपनाने का आह्वान करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
