दो लाख रुपयों से शुरू किया स्टार्टअप आज 135 करोड़ है सालाना टर्नओवर

Business

(www.arya-tv.com) छोटी शुरुआत करके भी बड़े मुकाम हासिल किए जा सकते हें। इसके लिए बस व्यक्ति में कुछ करने का हौसला होना चाहिए। अगर ये है तो बड़ी से बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है तीन दोस्तों ने।

कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन तीनों ने मिलकर बिल्डिंग के बेसमेंट से अपने बिजनस की शुरुआत की थी। तीनों दोस्तों ने मिलकर लगातार मेहनत की और आज कंपनी का बिजनस करोड़ों रुपयों में पहुंच चुका है।हम बात कर रहे हैं बेकिंगो और फ्लावर ओरा कंपनी के तीन पाटनर्स के बारे में।

इनका नाम हिमांशु चावला, शैरी सहगल और सुमन पात्रा है। इन तीनों ने मिलकर सिर्फ दो लाख रुपयों से अपना स्टार्टअप शुरू किया था। इन्हें शुरू में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी ओर इनकी मेहनत का ही नतीजा है कि आज कंपनी को इस मुकाम पर पहुंचा दिया है।

इस तरह हुई शुरुआत

हिमांशु चावला, श्रेय सहगल और सुमन पात्रा कॉलेज के समय से दोस्त थे। इन तीनों ने साल 2010 में 2 लाख रुपये लगाकर Flower Aura नाम का पहला वेंचर शुरू किया। यह कंपनी ऑनलाइन फूल, केक और पर्सनलाइज्ड गिफ्टिंग का काम करती थी। इन्होंने इस कंपनी को गुड़गांव के एक बेसमेंट से शुरू किया था।

इनकी इस कंपनी में सिर्फ एक कर्मचारी था जो कस्टमर सर्विस के साथ ही ऑपरेशन और डिलीवरी का काम देखता था।इन तीनों ने साल 2006 में पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ वर्षों तक नौकरी भी की थी। लेकिन, साल 2010 आते-आते तीनों ही दोस्‍त नौकरी से आजिज आ गए और खुद का काम शुरू करने का प्‍लान बनाया था।

इस तरह मिली पहचान

इनके बिजनस को पहचान साल 2010 के वेलेंटाइन डे के दिन मिली। इस दिन उनका काम इतना बढ़ गया कि कंपनी के बाकी पार्टनर्स को भी ऑनलाइन डिलीवरी का ऑर्डर पहुंचाना पड़ा था। उस दिन हिमांशु और श्रेय ने दिल्ली एनसीआर में 50 फीसदी डिलीवरी खुद की।

इसके बाद धीरे-धीरे कंपनी के प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ने के साथ इन तीनों दोस्तों को लगा कि कंपनी को आगे बढ़ाने का ये सही समय है। इसके बाद 2016 में हिमांशु, श्रेय और सुमन पात्रा ने अपनी नई कंपनी के अंतर्गत ही बेकिंगो नाम से अलग ब्रांड शुरू कर दिया।

फ्रेश केक डिलीवरी शुरू की

बेकिंगो ने देश के कई शहरों में फ्रेश केक डिलीवरी का काम शुरू किया है। अभी कंपनी 11 राज्यों में अपनी सर्विस दे रही है। कंपनी देश के मेट्रो शहर हैदराबाद, बेंगलुरु और दिल्ली-एनसीआर के साथ अब मेरठ, पानीपत, रोहतक, करनाल जैसे छोटे शहरों में भी सर्विस शुरू करने का प्लान बना रही है। शहरों में चलने वाली बेकरी 5-10 प्रकार के केक ही बनाती है, जबकि बेकिंगो के पास केक की 500 वेरायटीज हैं।

बेकिंगो की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी केक ऑर्डर करने के दो घंटे के भीतर देश के किसी शहर में इसकी सप्‍लाई करने में सक्षम है। बता दें कि आज टार्टअप फ्लावर ओरा का टर्नओवर आज 60 करोड़ तो बेकिंगो का 75 करोड़ रुपये है।दोनों कंपनियों में करीब 650 कर्मचारी काम करते हैं।