आगरा के प्रदीप ने बनाया इंटरनेशनल रिकॉर्ड:डंबल्स पर हाथ के बल 2 मिनट 10 सेकेंड तक खड़े रहे

# ## Agra Zone Game

(www.arya-tv.com) आगरा के प्रदीप कुमार ने दोनों हाथ से डंबल पर खड़े होकर इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम शामिल कराया है। प्रदीप कुमार ने डंबल्स के ऊपर 2 मिनट 10 सेकंड तक हाथ के बल खड़े होकर यह रिकॉर्ड बनाया है। अब प्रदीप गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम शामिल करवाने के लिए मेहनत करने में लगे हुए हैं। प्रदीप की कामयाबी से उनके घरवाले काफी खुश नजर आ रहे हैं।

दयाल बाग स्थित इंदिरा कॉलोनी निवासी कैलीस्थेनिक्स एथलीट प्रदीप कुमार की इस प्रक्रिया को ‘लांगेस्ट टाइम टू बैलेंस हैंड स्टैंड पोजीशन ऑन डंबल्स’ भी कहते हैं। प्रदीप इसे करने के लिए सालों से तैयारियों में जुटे थे। सालों की कड़ी मेहनत और जज्बे के साथ प्रदीप ने इसे अंजाम दिया। प्रदीप की इस कामयाबी के बाद से ही उनके घर वाले और आस-पड़ोस के लोग काफी खुश हैं। उनका कहना है कि प्रदीप ने अपने घर वालों का और इस कॉलोनी का नाम देश में रोशन कर दिया है।प्रदीप कुमार के एक छोटे भाई और दो बहने हैं। उन्होंने बताया कि उनकी इस कामयाबी में उनके घर वालों का काफी सहयोग मिला है। उनकी बहन नीरू इस काम में उनकी काफी मदद करती थी। मां, पिता ने भी उन्हें काफी प्रोत्साहन दिया है। जिसकी वजह से आज वह इस मुकाम को हासिल कर पाए।

प्रदीप ने बताया कि वह इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने के बाद अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने की तैयारी में जुट गए हैं। जिसके लिए उन्होंने अभी से मेहनत करना शुरू कर दिया है। वहीं उन्होंने बताया कि एथलीट के अलावा वह डांस में भी काफी मेहनत करते हैं। डांस के दम पर प्रदीप ने इंडिया हिप हॉप चैंपियनशिप में कांस्य पदक भी जीता था।

प्रदीप कुमार के पिता मुन्ना लाल ने बताया कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारे बेटे के इस कारनामे से हमारा नाम रोशन होगा। हमारे बेटे ने शुरू से ही इस काम के लिए काफी मेहनत की है। हमें खुशी है कि हमारा बेटा अपनी मेहनत में सफल हुआ और इस मुकाम पर पहुंचा।