वाराणसी(www.arya-tv.com) वाराणसी के एसएसपी सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने शहर में घूमते रहत हैं। वहीं, अब महाशिवरात्रि का पर्व भी आने वाला है। तो ऐसे में शहर की सुरक्षा और भी मुस्तैद की जाती है। मंगलवार की देर शाम भी एसएसपी अपनी टीम के साथ सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने निकले तो उनका एक अलग अंदाज ही सामने आया है। वह घाट पर बच्चों के साथ घुल-मिल गए।
महाशिवरात्रि के मद्देनजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले एसएसपी ने मंगलवार की रात दशाश्वमेध घाट पर बच्चों के साथ बैडमिंटन खेला। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के साथ फोटो खिंचवा कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें उपहारस्वरूप रैकेट और शटल कॉक दिलाने का वादा किया।
महाशिवरात्रि के मद्देनजर फोर्स के साथ एसएसपी अमित पाठक चौक, बांसफाटक, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर और गोदौलिया की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए दशाश्वमेध घाट पहुंचे। घाट पर उन्होंने समाज के निम्न आय वर्ग के बालकों के लिए काम करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता सीमा गौड़ को बच्चों को बैडमिंटन सिखाते देखा।
घाट पर बच्चों को बैडमिंटन खेलते देख एसएसपी रुके और उन्होंने सीमा गौड़ से उनकी संस्था के कामकाज की जानकारी ली। इसके बाद बच्चों के साथ फोटो खिंचाकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उनके साथ बैडमिंटन खेला।