आइएनएस विक्रमादित्य पर तैनात हुई शहर की बेटी, बनाया नया रिकार्ड मेरठ का नाम किया रोशन

Meerut Zone

मेरठ (www.arya-tv.com) विभिन्न क्षेत्रों में अपनी योग्यता और प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी मेरठ की माटी में जन्मी बेटियों ने एक बार फिर जिलेवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। शहर के प्रभात नगर के पास स्थित अशोक वाटिका कालोनी निवासी शिवी भारद्वाज हीरो बनकर उभरी हैं। नौसेना में लेफ्टिनेंट शिवी नौसेना की उन चार महिला अधिकारियों में शामिल हैं जिन्हें 24 साल बाद युद्धपोत पर तैनाती का अवसर नौसेना ने प्रदान किया है।

सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजवीर शर्मा की पांच संतानों में शिवी भारद्वाज चौथे नंबर की हैं। इनके बड़े भाई नैनीताल में राजपत्रित अधिकारी हैं, वहीं दो बड़ी बहनें राजकीय डिग्री कालेज में सहायक प्रोफेसर हैं। छोटा भाई अमेरिका में पढ़ाई के साथ नौकरी भी कर रहा है।

शिवी ने मेरठ के विभिन्न कालेजों में पढ़ाई की और पहले एक निजी कंपनी में इंजीनियर के रूप में कुछ दिन नौकरी की। इसके बाद 28 दिसंबर 2014 को नौसेना में भर्ती हुईं और केरल में ट्रेनिंग पूरी की। वर्तमान में लेफ्टिनेंट के पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। शिवी की तैनाती महिला दिवस के अवसर पर अपनी साथी अधिकारी के साथ आइएनएस विक्रमादित्य पर की गई है। बेटी की तैनाती को लेकर स्वजन काफी खुश हैं। पिता राजवीर शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी ने परिवार का ही नहीं जिले का भी नाम रोशन किया है।

पिछले माह हुई शादी

लेफ्टिनेंट शिवी भारद्वाज की शादी 16 फरवरी को हुई है। उनके पति गुजरात के अहमदाबाद के निवासी आनंद त्रिपाठी हैं। आनंद भी नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर के पद पर सेवाएं दे रहे हैं और वर्तमान में गोवा में तैनात हैं।