(www.arya-tv.com) भारत के जाने-माने फिल्ममेकर एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ 25 मार्च को रिलीज होने जा रही है।एसएस राजामौली उन चुनिंदा डायरेक्टर्स में से एक हैं जिनके खाते में सिर्फ हिट फिल्में ही रही हैं। राजामौली ने अब तक 10 फिल्में डायरेक्ट की है और सभी हिट भी रही। उनकी सबसे ज्यादा सक्सेसफुल फिल्म ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ इतनी फेमस हुई कि देश के साथ-साथ दुनिया में कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। राजामौली के अलावा राजकुमार हिरानी भी ऐसे ही डायरेक्टर हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अब तक सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड बनाया है। राजकुमार हिरानी ने सिर्फ 5 फिल्मों का ही निर्देशन किया है, लेकिन ये सभी फिल्में सुपरहिट रही है। आइए जानते है, राजामौली और राजकुमार हिरानी की हिट फिल्मों के बारे में जिनका हिट ट्रैक रिकॉर्ड 100% का रहा है-
