खेल महोत्सव से युवाओं में विकसित होगी नेतृत्व क्षमता :डॉ.दिनेश शर्मा

Lucknow
  • खेल महोत्सव से युवाओं में विकसित होगी नेतृत्व क्षमता :डॉ.दिनेश शर्मा
  • खेलों में उपलब्ध हो रहे हैं रोजगार के अवसर

लखनऊ । राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि भारत की खेल प्रतिभाएं आज हर प्रकार के खेल में जीत का परचम लहरा रही हैं। गांव की चौपालें खेल प्रतिभाओं का असल केन्द्र हैं। हाकी के जादूगर ध्यानचन्द्र को उनकी जयंती पर नमन करते हुए कहा कि डॉ. शर्मा ने कहा कि अब पहले की कहावत कि खेलोगे कूदोगे तो बनोगे शैतान पूरी तरह से बदलकर खेलोगे कूदोगे तो बनोगे अति महान हो गई है। आज खेल के क्षेत्र में भी तमाम रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं।


सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्म दिन की बधाई देते हुए कहा कि उनके सामने ही 2047 में भारत के विकसित होने का संकल्प साकार होगा। पूरी दुनिया भारत के प्रधानमंत्री की ओर बडी उम्मीद से देख रही है। उन्होंने कहा कि खिलाडी के संस्कार ऐसे होते हैं कि हारने वाला जीतने वाले से हाथ मिलाता है। राजनीति में भी इसी भावना का प्रदर्शन होना चाहिए जिससे एकजुट होकर देश की तरक्की के लिए काम किया जा सके पर भारत में विपक्ष की मंशा ही अजब है।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, पूर्व मंत्री मोहसिन रजा, विधायक अमरीश रावत, जिला अध्यक्ष विजय मौर्या, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र राजीव मिश्रा, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सुधाकर त्रिपाठी, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक वीरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश तिवारी, पूर्व अध्यक्ष कृष्णा लोधी, पूर्व अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, महानगर मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, पार्षद अनुराग मिश्रा अन्नू, पूर्व पार्षद साकेत शर्मा,ओमप्रकाश शुक्ला,ब्लाक प्रमुख मोहनलालगंज, अभय दीक्षित सर्वेश पांडेय अशोक तिवारी प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी आदि उपस्थित रहे।