हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, 23 जुलाई को सीएम योगी करेंगे​ शिलान्यास

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)गोरखपुर को जल्द ही स्पोर्ट्स की एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत यहां पहला व्यवस्थित मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेगा। इस मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण गोरखनाथ मंदिर के पास भाटी विहार कॉलोनी में होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 जुलाई को इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का  शिलान्यास करेंगे।

इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ओलंपिक के खेलों की प्रैक्टिस और प्रतियोगिता के लिए हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसमें टेबल टेनिस, तैराकी, कुश्ती, बॉस्केटबाल, फुटबाल, एथलेटिक्स की सुविधा होगी। इसके अलावा यहां एनसीओई की तलवारबाजी, शूटिंग सहित कई खेलों की भी ट्रेनिंग दी जाएगी।

सीएम योगी ने दी हरी झंडी
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने गोरखनाथ मंदिर के निकट भाटी विहार कालोनी में स्थित दो एकड़ क्षेत्रफल के भूखण्ड पर मिनी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाए जाने का निर्णय लिया है। GDA ने इसे लेकर विशेषज्ञ फर्मो से बात कर प्रस्ताव भी तैयार कर कर शासन में मंजूरी के लिए भेजा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हरी झंड़ी मिलने के बाद अब इसके शिलान्यास की तैयारी है।

इन खेलों के लिए मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं
इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, बॉस्केटबाल कोर्ट, इनडोर बैडमिंटन कोर्ट, लॉन टेनिस कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट और टेबिल टेनिस कोर्ट का निर्माण होगा। इसके अतिरिक्त खिलाड़ी भाला फेंक, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद सहित कई स्पर्धाओं का भी अभ्यास कर सकेंगे।

वहीं, मल्टीपर्पज हाल का भी निर्माण होगा। जिसमें स्क्वेश, जिम, जूड़ो, वेट लिफ्टिंग सरीखे खेल की सुविधाएं मिलेंगी। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 10 मीटर की शूटिंग रेंज बनाई जाएगी जहां राइफल एवं पिस्टल से खिलाड़ी अपने निशानेबाजी का अभ्यास कर सकेंगे

23 जुलाई को होगा शिलान्यास
GDA के VC महेंद्र सिंह तंवर ने बताया, ”शहर के भाटी विहार कॉलोनी में महानगर का पहला हाईटेक मिनी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शासन से स्वीकृति भी मिल चुकी है।