प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (21 अप्रैल 2025) को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, उनकी पत्नी उषा वेंस और उनके बच्चों इवान, विवेक और मीराबेल का गर्मजोशी से स्वागत किया. वेंस परिवार जैसे ही दिल्ली में पीएम मोदी के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पहुंचा, उन्होंने उपराष्ट्रपति को गले लगा लिया और उषा वेंस से बातचीत की. एक वीडियो में प्रधानमंत्री को जेडी वेंस के बेटों के साथ मस्ती करते हुए भी देखा जा सकता है. इसमें पीएम मोदी वेंस परिवार को घुमाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
जेडी वेंस के बच्चों को पीएम मोदी ने दिया स्पेशल गिफ्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बच्चों इवान, विवेक और मीराबेल को एक-एक मोर पंख उपहार में दिया. इसके बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते की दिशा में हुई प्रगति का स्वागत किया. वार्ता के बाद पीएम मोदी ने जेडी वेंस, भारतीय मूल की अमेरिका की द्वितीय महिला उषा और उनके अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के लिए डिनर का आयोजन किया.
दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई
दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और परस्पर हित के मामलों में संवाद और कूटनीति को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया. इसके साथ ही, प्रधानमंत्री ने उपराष्ट्रपति वेंस, उनकी पत्नी और उनके बच्चों को भारत प्रवास के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके लिए एक सुखद तथा सफल यात्रा की कामना की.