अखिलेश यादव बोले- धोखेबाज है कांग्रेस, दूसरी पार्टियों को बेवकूफ बनाती है

# ## National

(www.arya-tv.com)  मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में दरार पड़ गई है. टिकट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को धोखेबाज बताया है. सपा प्रमुख अखिलेश टिकट बंटवारे को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस पर जमकर भड़के. उन्होंने कहा, ‘मुझे ये भरोसा होता कि कांग्रेस पार्टी के लोग धोखा देंगे तो मैं उनकी बात पर भरोसा नहीं करता. पूरी चर्चा हुई. रात को 1 बजे तक समाजवादी पार्टी के नेताओं को जगाया उन्होंने. और आश्वासन दिया कि हम 6 सीटों पर विचार करेंगे. लेकिन, जब रिजल्ट आया. घोषित की गईं सीटें तो समाजवादी पार्टी शून्य रही. इसका मतलब ये हुआ कि दूसरे दलों को बेवकूफ बना रहे हैं आप.’ उन्होंने कहा कि अगर मुझे पहले पता होता कि विधानसभा स्तर पर I.N.D.I.A. का गठबंधन नहीं है, तो हमारी पार्टी के लोग कभी मिलने नहीं जाते. न ही कभी कांग्रेस को सूची देते.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. के तहत समझौता हो गया था. उसके बाद कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को 9 सीटों पर प्रत्याशी उतारने दिए थे. सपा ने पहली लिस्ट जारी कर एमपी की 9 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे. इसके बाद से सपा और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान शुरू हो गई थी. 18 अक्टूबर को ही सपा ने मध्यप्रदेश में 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर बगावत का आगाज कर दिया था. बता दें कि इन सीटों पर कांग्रेस भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतार चुकी है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जमकर निकाली भड़ास
कांग्रेस और सपा के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर हुई खींचतान में विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. को बड़ा झटका लगा है. सपा मध्यप्रदेश में अब तक कुल 31 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है. अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि “अगर ये मुझे पहले दिन पता होता कि विधानसभा स्तर पर I.N.D.I.A. का कोई गठबंधन नहीं है, तो हमारी पार्टी के लोग कभी मिलने नहीं जाते. न ही हम कांग्रेस के लोगों को कभी सूची देते. गठबंधन केवल उत्तर प्रदेश में केंद्र के लिए होगा तो उस पर विचार किया जाएगा.”