सपा ने खोला मोर्चा:महिलाओं ने महंत राजूदास के बयान पर की कार्रवाई की मांग

# ## UP

(www.arya-tv.com)  समाजवादी पार्टी की महिला मोर्चा ने सिविल लाइन स्थित एक निजी होटल में प्रेसवार्ता किया। जिसमें महिलाओं ने हनुमानगढ़ी के संत राजू दास द्वारा महिलाओं पर दिए गए अमर्यादित बयान पर पुलिस को घेरे में लिया। समाजवादी पार्टी की महिला सभा की जिलाध्यक्ष सरोज यादव ने कहा कि जिस प्रकार राजू दास ने देश की महिलाओं का अपमान किया है। जिसको लेकर हम थाना कोतवाली नगर और थाना राम जन्मभूमि गए, लेकिन हमारी तहरीर नही लिखी गई। जो कहीं न कहीं अफसोस जनक है। उन्होंने पुलिस पर राजू दास को बचाने का आरोप भी लगाया।

महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल ने बताया कि राजू दास संत नहीं है, क्योंकि संत ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करते। श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने बताया कि राजू दास द्वारा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के ऊपर अशोभनीय टिप्पणी की है,जिसकी शिकायत हमने एसएसपी से किया। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।

राजू दास के गिरफ्तारी के लिए सपा सकेंगी आंदोलन

महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा संयुक्त रूप से कहा कि पुलिस यदि राजूदास के खिलाफ मुकदमा नहीं लिखती है। और कोई कार्यवाई नहीं करती है, तो पूरी समाजवादी पार्टी एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। जिलाध्यक्ष पारस नाथ यादव ने बताया कि यदि किसी और पार्टी का नेता हेट स्पीच देता है, तो उसके यहां बुलडोजर चलता है। लेकिन भाजपा से प्रेरित राजू दास के ऊपर कोई कार्यवाही नही हो रही है।

उन्होंने कहा कि सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में भगवा चोला ओढ़कर पूरे देश की बहन बेटियों के ऊपर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे है। इनको हनुमानगढ़ी से बाहर किया जाए। कल हम समाजवादी पार्टी के विधायक और सभी पदाधिकारी एसएसपी से मुलाकात करेंगे। उसके बाद आगे की रणनीति बनाएंगे।