सपा सांसद धरने पर… भाजपा जिलाध्यक्ष बोले घटना में सच्चाई नहीं

# ## UP

शीतला माता मंदिर में दलित बुजुर्ग रामपाल को पानी को यूरिन बताकर चटवाने के मामले में राजनीति कम होने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद समर्थकों संग पीड़ित रामपाल के घर पहुंचे। हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उसके बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर काकोरी शहीद स्मारक पर समर्थकों के साथ करीब 40 मिनट तक धरना देकर विरोध दर्ज कराया। उधर, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय मौर्या प्रतिनिधि मंडल के साथ आरोपी के घर पहुंचे। अस्पताल में भर्ती भाई का हालचाल लिया। कहा कि घटना में कोई सच्चाई नहीं है।

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि पुलिस ने अभी तक आरोपी को जेल नहीं भेजा। यह बेहद गलत है। कहा कि अंग्रेजों ने हम लोगों पर गोली चलाई, कोड़े बरसाए, लेकिन कभी पेशाब नहीं पिलाई। यूरिन चटवाने जैसा घिनौना कृत्य बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने पीड़ित रामपाल से कहा कि हम आपके साथ हैं। पीड़ित रामपाल से मिलने के बाद सांसद अवधेश प्रसाद ने इस घटना के विरोध में करीब 40 मिनट तक बाज नगर गांव स्थित काकोरी शहीद स्मारक पर धरना दिया। जिसमें सांसद के अलावा राज बाला रावत, सांसद प्रतिनिधि मोइन अहमद, राम नाथ, पार्षद प्रतिनिधि सनी रावत समेत अन्य कार्यकर्ता बाजनगर गांव स्थित काकोरी शहीद स्मारक पहुंचे। धरने पर बैठे सपा सांसद ने पुलिस-प्रशासन से आरोपी को जेल भेजने की मांग की।

वहीं, शुक्रवार को ही मंदिर संचालक के पक्ष से मिलने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष विजय मौर्य और पूर्व जिलाध्यक्ष राम निवास यादव पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई सच्चाई नहीं है। राजनैतिक दल और सोशल मीडिया के माध्यम से लोग मामले को तूल देने में लगे हैं। आरोपी स्वामीकांत गुप्ता उर्फ पम्मू का परिवार सम्मानित व्यापारी और सामाजिक व्यक्ति है। यह सिर्फ नगर में मंदिर पर असामाजिक तत्वों के कृत्यों का विरोध ही मुख्य विवाद है। इसके अलावा कुछ और नहीं है। उन्होंने सीएम से भी घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। ताकि कोई निर्दोष पर कार्रवाई न हो।

मेडिकल रिपोर्ट पर मांगी राय, डॉक्टर बोले अभी रहेंगे भर्ती

एसीपी काकोरी शकील अहमद ने बताया कि आरोपी स्वामीकांत दिल का मरीज है। आरोपी का एमबी रिसर्च सेंटर अस्पताल से इलाज चल रहा है। डॉक्टरों से आरोपी की मेडिकल रिपोर्ट मंगवाकर विशेषज्ञों से राय ली गयी। जिसे देखकर विशेषज्ञों ने सलाह दी कि इलाज में अभी तीन-चार दिन और लगेगें। मरीज की हालत अभी सही नहीं है। चार दिन बाद कुछ टेस्ट होंगे। अगर रिपोर्ट नॉर्मल आयी तो मरीज को छुट्टी दी जा सकती है।

पूर्व जिलाध्यक्ष ने एफबी पर लिखा सपा सांसद और पूर्व चेयरमैन ने फंसाया

पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने अपने फेसबुक पर लिखा कि मुख्यमंत्री जी, काकोरी के कथित पेशाब कांड की मैंने स्वयं जाकर जानकारी ली। किसी भी व्यक्ति ने नहीं कहा कि इस घटना में कोई सच्चाई है। घटना के कथित आरोपी 67 वर्षीय स्वामीकांत गुप्ता उर्फ पम्मू नगर के सम्मानित व्यापारी एवं सामाजिक व्यक्ति हैं। मंदिर पर असामाजिक तत्वों के असामाजिक कृत्यों का विरोध ही मुख्य विवाद है। इसी वजह से उन्हें स्थानीय सपा से जुड़ाव रखने वाले पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन और स्थानीय सांसद द्वारा अपने निजी स्वार्थ के कारण साजिश के तहत फंसाया है। कतई उचित नहीं है इससे जातीय एवं धार्मिक भावनाओं को भड़काकर राजनीतिक रोटियां सेंकी जा रहीं।

बंद कराई नौटंकी तो भुगतना पड़ा खामियाजा: कांग्रेस

कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता डॉ. आशीष दीक्षित ने कहा कि वह सालों से मंदिर समिति से जुड़े हैं। पहले मंदिर में नौटंकी होती थी, जिसमें लोग फूहड़ता करते थे। स्वामीकांत और हम सबने समिति के माध्यम से विरोध कर नौटंकी का कार्यक्रम बंद करा दिया गया। इसी विद्वेष और राजनीति का शिकार स्वामीकांत हुए। उन्हें इसी कारण साजिश के तहत फंसाया गया। उन्होंने मंदिर परिसर में सीसी कैमरे लगवाने की मांग की है।