Prabhas की एक्ट्रेस का भी चल रहा बैडलक! पिछली 6 फिल्मों में से 3 डिजास्टर

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) मुंबई. प्रशांत नील की फिल्म ‘सालार’ का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. 28 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्म अब पोस्टपोन हो गई है और अब नई डेट का सभी वेट कर रहे हैं. प्रभास के करियर के लिए फिल्म ‘सालार’ का सफल होना बेहद जरूरी है क्योंकि उनकी फिल्में लगातार बड़े पर्दे पर ढेर हो रही हैं. इस कड़ी में प्रभास की एक एक्ट्रेस के करियर पर भी ग्रहण लगा हुआ है. काफी कोशिशों के बावजूद भी एक्ट्रेस बीते कुछ समय से स्ट्रगल करती हुई नजर आ रही हैं.

फिल्म जगत में एक या दो फिल्मों का सफल होना काफी नहीं है. यदि इस चमकती दुनिया में जगह बनाए रखनी है तो यह जरूरी है कि ऐसी फिल्मों का चयन किया जाए, जो फेम को बरकरार रख सकें. प्रभास की इस एक्ट्रेस की पिछले कुछ समय से अधिकांश फिल्में बड़े पर्दे पर ढेर होती जा रही हैं और इसका सीधा असर उनके करियर पर दिख रहा है.

यहां जिस एक्ट्रेस की बात हो रही है, वे हैं पूजा हेगड़े. 13 अक्टूब 1990 को जन्मीं 32 साल की एक्ट्रेस ने साउथ सिनेमा में अपना एक अलग मुकाम बनाया है. पूजा ने मॉडलिंग की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2012 में तमिल सुपरहीरो फिल्म Mugamoodi से फिल्मों में कदम रखा था और इसमें वे जीवा के अपोजिट थीं. इसके बाद वे नागा चैतन्य के साथ Oka Laila Kosam में नजर आईं और उन्हें दर्शकों ने पसंद किया.

पूजा हेगड़े ने ऋतिक रोशन के साथ साल 2014 में बॉलीवुड में फिल्म ‘मोहन जोदाड़ो’ से कदम रखा था लेकिन यह फिल्म विफल हो गई थी. साउथ सिनेमा में पूजा ने अपना अच्छा मुकाम बनाया लेकिन बीते साल से अब तक उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हैं. साल 2023 में फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ औसत रही. सलमान खान के साथ वाली इस फिल्म को उतनी प्रसिद्धि नहीं मिली जितनी उम्मीद की जा रही थी.

साल 2022 में वे रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ में नजर आई थीं. रणवीर सिंह की लीड भूमिका वाली इस फिल्म में उन्होंने ‘माला’ का किरदार निभाया था और यह बुरी तरह फ्लॉप रही थी. इसके अलावा 2022 में ही आईं पूजा की तेलुगु फिल्में ‘राधे श्याम’ और ‘आचार्य’ भी बुरी तरह पिट गई थीं.