पाकिस्तान के काम न आई फखर जमान की 193 रनों की पारी

Game

(www.arya-tv.com)मेजबान साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को 17 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। कप्तान तेंबा बाउमा (92), क्विंटन डिकॉक (80), रेसी वान डेर डुसेन (60) और डेविड मिलर (50) के अर्धशतकों की मदद से साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 341/6 का स्कोर बनाया। जवाब में फखर जमान की 155 गेंदों पर 193 रन की पारी के बावजूद पाकिस्तान की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 324 रन ही बना सकी। तीसरा वनडे मैच 7 अप्रैल को सेंचुरियन में खेला जाएगा।

टारगेट का पीछा करते हुए सबसे बड़ा स्कोर
फखर जमान ने वनडे क्रिकेट में टारगेट का पीछा करते हुए सबसे बड़े इंडिविजुअल स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उनसे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन के नाम था। वाटसन ने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ 185 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उनसे पहले यह रिकॉर्ड भारत के महेंद्र सिंह धोनी के नाम था। धोनी ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ टारगेट का पीछा करते हुए 183 रनों की पारी खेली थी।

120 रन पर 5 विकेट गंवा चुका था पाकिस्तान
342 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 24.3 ओवर में 120 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा चुकी थी। यहां से फखर जमान ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम को मैच में वापस ला दिया। उन्होंने 155 गेंदों की अपनी पारी में 18 चौके और 10 छक्के लगाए। पाकिस्तान की ओर से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर कप्तान बाबर आजम ने बनाया। उन्होंने 31 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज 20 रन भी नहीं बना सका।

जमान को चकमा देने पर डिकॉक की आलोचना

जमान आखिरी ओवर की पहली गेंद पर रन आउट हुए। साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने जिस तरह जमान को चकमा दिया उसकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है।

पाकिस्तान के टॉप 2 बल्लेबाजों के स्कोर में 162 रन का अंतर
पाकिस्तान की ओर से इस मैच के टॉप-2 बल्लेबाजों के स्कोर में 162 रनों का अंतर रहा। यह किसी वनडे मैच में टारगेट का पीछा कर रही टीम के टॉप-2 बल्लेबाजों के बीच के स्कोर का सबसे बड़ा अंतर है। पिछला रिकॉर्ड 158 रनों का था। यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के खिलाफ 2011 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से बना था। तब टॉप बल्लेबाज शेन वाटसन ने नाबाद 185 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर मौजूद रिकी पोंटिंग ने नाबाद 37 रन बनाए थे।