सोनू निगम, वाइफ और उनके 14 साल के बेटे को हुआ कोरोना

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम और उनका परिवार कोविड संक्रमित हो गया है। दुबई में रह रहे सिंगर को अपनी परफॉर्मेंस के लिए भुवनेश्वर आना था और साथ ही सुपर सिंगर 3 की शूटिंग करना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका है। सोनू ने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने संक्रमित होने की जानकारी दी है। सिंगर के साथ उनकी पत्नी मधुरिमा निगम और उनका 14 साल का बेटा निवान भी कोविड पॉजिटिव हो गया है।

मैं कोविड पॉजिटिव हो गया हूं

सोनू ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है, आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं। मैं कोविड पॉजिटिव हो गया हूं। बहुत से लोगों को पता है और बहुत से लोगों को नहीं पता है, लेकिन ये सच है कि मुझे ऐसा नहीं लग रहा है कि मैं संक्रमित हूं। मैं बार-बार टेस्ट करवा रहा हूं लेकिन मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।

मेरा गला भी चल रहा है

आगे सिंगर ने कहा, इससे पहले भी मैंने सर्दी, जुकाम और वायरल में परफॉर्म किया है, लेकिन ये तो उससे बेहतर है, मैं मर नहीं रहा हूं। मेरा गला भी चल रहा है, यानी मैं ठीक हूं। मुझे बुरा इस बात का लग रहा है कि मेरी वजह से लोगों को नुकसान हो गया है।

सिंगर ने बताया है कि उनकी जगह भुवनेश्वर में परफॉर्म करने के लिए शान पहुंच गए हैं, जबकि सुपर सिंगर में उनकी जगह अनु मलिक ने ले ली है।

फिल्ममेकर्स के लिए बुरा महसूस कर रहा हूं- सोनू

सिंगर ने वीडियो में कहा है, ये बहुत तेजी से फैल रहा है। मुझे हम लोगों के लिए बुरा लग रहा है। अभी-अभी काम शुरू हुआ था और फिर काम रुक गया है। मुझे थिएटर वालों और फिल्ममेकर के लिए बहुत बुरा लग रहा है। रेस्टोरेंट वाले जिन्हें पूरा फायदा नहीं मिल पा रहा है।