विपुल लखनवी ब्यूरो प्रमुख पश्चिमी भारत
- एक बड़े युद्ध की ओर बढ़ रहे है मध्य एशिया के देश
- गाजा पर हमले को लेकर इजरायल के खिलाफ, धीरे-धीरे इस्लामिक देशों की ‘लामबंदी’ को देख कर अमेरिकी वायु सेना ने अपने 24 F-15 फाइटर जेट्स को ब्रिटेन से जॉर्डन की ओर भेज दिया है.
- कुछ देर पहले, इजरायली एयरफोर्स ने गाजा में एक बड़ी सुरंग को ढूंढकर उसे “निशाना” बनाया है.. रिपोर्ट के मुताबिक वहां पर बड़ी संख्या में आतंकी मौजूद थे.
- इजरायल ने गाजा शहर में, हमास की वायु सेना के प्रमुख अबू मुराद को “मार गिराया” है, उसके साथ हमास के एक सीनियर जनरल को भी मार गिराया है.
- कुछ देर पहले, इजरायल सैनिकों ने एक आतंकवादी सेल को पहचान किया जो ‘लेबनान’ से इज़रायली क्षेत्र में घुसपैठ करने की प्रयास कर रहे थे. तब ‘इजराइली वायुसेना’ की एक यूएवी ने आतंकवादी सेल को “निशाना” बनाया, जिसमें कई आतंकी मारे गए हैं. वे सभी हिजबुल्ला के आतंकवादी थे.
- इजरायली फोर्स ने, हमास की खूंखार नुखबा फोर्स के 2 बड़े कमांडर को “गिरफ्तार” किया है. हमास की नुखबा फोर्स एक कमांडर युनिट है, जो सभी प्रकार की युद्ध में पारंगत हैं.
मिल रहे एक और ‘बड़ी खबर’ के मुताबिक, ईरान, ईराक और लेबनान ने इजरायल के खिलाफ मोर्चा बंदी शुरू कर चुके हैं, और इसके तहत ईरान की 2 डिविजन सेना ईराक की और कूच कर दिया है. लेबनान की सैनिक हिजबुल्ला आतंकियों के साथ मिलकर इजरायल पर ताबड़तोड़ हमला कर रहे हैं. खबर के मुताबिक “ईरान और ईराक” की सेना मिलकर, लेबनान की और कूच करेंगे, जहां लेबनान व हिजबुल्ला मिलकर इजरायल पर हमला कर रहे हैं.