पुणे में भारी बारिश से झुग्गियों पर गिरी सोसायटी की दीवार, 4 बच्चों से 15 की मौत

National UP

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे मेें शनिवार को बड़ा हादसा हुआ है। भारी बारिश के चलते सोसाइटी की दीवार गिर गई, जिससे 15 लोगों की मौत की हो गई है। जबकि कई घायल हो गए हैं। घायलों को हाॅस्पिटल भेजा गया है।

अभी मलबे को हटाया जा रहा है। आशंका है कि और लोग मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है।


पुणे के कोंधवा इलाके की यह घटना है। शनिवार को तेज बारिश के चलते सोसाइटी की दीवार बगल में बनी झुग्गियों पर ढह गई। बताया जा रहा है कि झुग्गियों में कई लोग सो रहे थे। इसमे 4 बच्चे भी थे जिनकी मौत हो गई है ।

क्या कहा जिलाधिकारी ने
जिलाधिकारी ने कहा है कि भारी बारिश के चलते दीवार गिरी है। इसमें कंस्ट्रक्शन कंपनी की गड़बड़ी सामने आ रही है। मृतकों में ज्यादातर बिहार और बंगाल के लोग हैं। पीड़ितों की हर संभव मदद की जा रही है।

मुंबई में अभी 4 दिन तक बारिश की आशंका जताई जा रही है। शुक्रवार से लगातार यहां बारिश हो रही है।