- सरोजनीनगर दक्षिण मण्डल3 में सोशल मीडिया की बैठक सम्पन्न
सरोजनीनगर दक्षिण मण्डल 3 की सेक्टर संयोजक, सोशल मीडिया/आई टी वार्ड एवं सेक्टर संयोजको की बैठक सम्पन्न हुई । भारतीय जनता पार्टी सरोजनीनगर दक्षिण मण्डल 3 के मण्डल कार्यालय रजनी खंड बी एम पैलेस में 2024 की तैयारी को लेकर सोशल मीडिया की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में नगर से आये सोशल मीडिया के संयोजक जितेंद्र मिश्रा ने मण्डल की सोशल मीडिया, वार्ड अध्यक्ष, सेकटर संयोजक,एवं वार्ड ओर सेक्टर के सोशल मीडिया के पदाधिकारियों के साथ बैठकर संघटन को बूथ स्तर तक कैसे मजबूत किया जाए इस पर चर्चा की एवं अपना मार्ग दर्शन दिया। इस बैठक में सरोजनीनगर विधानसभा के सयोंजक सोशल मीडिया मोहन भट्ट, सदस्य सोशल मीडिया अनिल सिंह, विधानसभा के आई टी से विनय श्रीवास्तव, अभिषेक गुप्ता , सरोजनीनगर दक्षिण मण्डल 3 के संयोजक सोशल मीडिया संतोष रावत, मण्डल सोशल मीडिया सदस्य आर के मिश्रा, आदर्श शुक्ला,मण्डल महिला मोर्चा अध्यक्ष माधवी देवी, वार्ड अध्यक्ष जानकी अधिकारी,वार्ड अध्यक्ष आशु, वार्ड अध्यक्ष सौरव अवस्थी, सेक्टर संयोजक राजेश कुमार, सेक्टर संयोजक हरी जैन, संतोष रावत, आलोक मिश्रा, बिमला शुक्ला, बीनू मिश्रा, संगीता यादव, अमर पाल सिंह राठौर, कीर्ति गौतम, विनय सूदन, गोवर्धन भटट, आर पी सैनी, सरोजनी नगर दक्षिण मण्डल 3 सोशल मीडिया से राहुल सिंह बाल गोविंद बाजपेयी, माया रॉय, भावना सिंह, गोकर्ण रावत रितिक कुमार, नरेश पुनेठा, सी पी उपाध्याय, सौरभ धीमान एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।