चंडीगढ़ से हो रहीे है थी तस्करी, पुलिस ने बरामद किया 70 लाख की शराब

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज(www.arya-tv.com) नैनी जेल के पीछे चंडीगढ़ से तस्करी कर लाई गई 70 लाख की शराब बरामद की गई है। शराब को केंद्रीय कारागार नैनी के पीछे स्थित खंडहर में छिपा कर रखा गया था। पुलिस का दावा है कि शराब यहां पर आगामी पंचायत चुनाव एवं होली के त्यौहार पर खपाने की नियत से रखी गई थी। मौके से छह लाख 70 हजार रुपए नकद व चार तस्करों को भी दबोचा गया है।

इंस्पेक्टर नैनी जीतेंद्र सिंह, एसओजी व नारकोटिक्स की टीम ने बृृहस्पतिवार को दोपहर में छापेमारी करके नैनी जेल के पीछे स्थित खंडहर से यह शराब बरामद की। मौके से आशू गुप्ता निवासी पंचदेव मंदिर अंबाला, हरियाणा, अनिल कुमार निवासी पानीपत, हरियाणा, दीपक कश्यप निवासी सोनीपत और भरत भाई पटेल निवासी अमराईबाणी, गुजरात, हाल पता, जार्जटाउन को गिरफ्तार किया गया।

इस दौरान एक दस चक्का ट्रक जिसमें 880 पेटी अवैध चंडीगढ़ निर्मित अवैध विस्की शराब, छह लाख 70 हजार रुपए नकद, एक कार में 20 पेटी अवैध विस्की व पांच मोबाइल बरामद किए गए।पूछताछ में पता चला कि वह होली और पंचायत चुनाव के मद्देनजर इतनी बड़ी खेप लाकर यहां छिपा रखे थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। तस्करों ने बताया कि वे अक्सर चंडीगढ़ से शराब लाकर यहां बेचते हैं। चंडीगढ़ में शराब की कीमतें यहां से कम हैं। गिरोह में और भी कई लोग हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।