अनंतनाग और कुलगाम में एनकाउंटर:2 पाकिस्तानी समेत जैश के 6 आतंकी ढेर

# ## National

(www.arya-tv.com)  जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और अनंतनाग जिलों में अलग-अलग मुठभेड़ों में 6 आतंकवादी मारे गए हैं। ये सभी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। अभी तक 4 आतंकियों की पहचान हुई है, जिनमें 2 पाकिस्तानी और 2 स्थानीय हैं। कश्मीर जोन के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस विजय कुमार ने इस ऑपरेशन को बड़ी कामयाबी बताया है।

गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल

पहली मुठभेड़ साउथ कश्मीर के अनंतनाग जिले के नौगांव शाहबाद में हुई। गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान हुई फायरिंग में तीन आतंकी मारे गए, जिनमें एक पाकिस्तानी है। आतंकियों से एक M-4 और 2 AK-47 राइफलें बरामद की गई हैं।

एक सूचना पर तलाशी अभियान शुरू किया
कश्मीर जोन के IG पुलिस विजय कुमार के मुताबिक, कुलगाम में पुलिस, सेना और CRPF की जॉइंट टीम ने एक सूचना पर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान घिरने पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवानों ने यहां तीन आतंकियों को मारा गिराया। पुलिस ने बताया कि इलाके में एक और दहशतगर्द के छिपे होने का संदेह है। सर्च ऑपरेशन फिलहाल जारी है।

36 घंटे में मारे गए थे 5 आतंकी​​​​​​
शनिवार को जम्मू-कश्मीर में अवंतीपोरा जिले के त्राल इलाके में मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए। शनिवार को ही शोपियां के चौगाम इलाके में एनकाउंटर में 2 आतंकी मारे गए थे। शुक्रवार को भी सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हुआ था। इस तरह जम्मू-कश्मीर में 36 घंटे में 5 आतंकी मारे गए थे।

आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े
शोपियां में मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। मौके से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। सुरक्षाबलों को शोपियां के चौगाम इलाके में दहशतगर्दों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद जवानों ने इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन चलाया था।