UP में हुई वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण की शुरूआत

# ## UP

दो दशक बाद मंगलवार से शुरु हुए वोटर लिस्ट शुद्धिकरण के अभियान में किसी उत्सव सा जोश नजर आ रहा है। चुनाव आयोग के कर्मी हों या आमजन दोनों में देशप्रेम जैसा जज्बा दिखा। मंगलवार की सुबह प्रदेशभर में फील्ड में उतरने से पहले बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के बीच उनके कार्यालयों से बस्ते सौंपे गए। इसी के साथ लखनऊ, बरेली, कानपुर, अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर समेत सभी जिलों में वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) शुरू हो गया।

बीएलओ ने जिस भी दरवाजे पर दस्तख दी, बड़े उत्साह के साथ मतदाता ने उनका स्वागत कर गणना प्रपत्र प्राप्त किया और उसे भरने की प्रक्रिया गौर से समझी। हालांकि बीएलओ ने भी इस दौरान पूरी सावधानी बरतते हुए प्रपत्र की दो प्रतियां उन्हीं को सौंपी जो सामने आए। इससे संदेश गया कि केवल नाम गिनाकर प्रपत्र प्राप्त नहीं किए जा सकते। खास सावधानी यह बरती जा रही है कि जिस भी परिवार में वर्ष 2003 में वोटर लिस्ट के शामिल वोटर्स हैं, उनकी संख्या में बढोत्तरी या कमी तो नहीं हुई।

दरअसल, हाल ही में 18 वर्ष की आयु पूरे करने वाले और ब्याह के बाद नयी बहू के घर आने की सूचना फार्म में इंगित करनी होगी। वहीं, अगर किसी मतदाता की मृत्यु हो गई हो तो भी इसकी सूचना दर्ज करानी होगी। वहीं, घर से सुदूर जाकर बस जाने अथवा नौकरी करने वाले सदस्य को भी स्थान विशेष यानि किसी एक स्थान से ही फार्म की औपचारिकताएं भरनी होगी। इसमें आमजन को विशेष सतर्कतता बरतनी होगी कि वह दो स्थानों पर अपने बाबत सूचनाएं न दर्ज कराए। ताजा कवायद में नयी फोटो चस्पा करने का भी विकल्प है, जिसको लेकर मतदाता गदगद हैं।

मतदाताओं में खुशी इस बात को लेकर भी नजर आयी कि बरसों बाद वोटर लिस्ट को शुद्ध किया जा रहा है, ऐसे में फर्जी वोटर्स लिस्ट से बाहर हो जाएंगे। वहीं, वोटर्स की डुप्लीकेसी पर भी अंकुश लग सकेगा। इतना ही नहीं वोटर लिस्ट पर उनकी नयी फोटो भी चस्पा होगी सो अलग।

शुद्ध निर्वाचक नामावली-मज़बूत लोकतन्त्र, सूत्रवाक्य के साथ मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान शुरु हो गया है। इस दौरान 04 दिसम्बर तक बीएलओ घर-घर जायेंगे और मतदाताओं को प्री-प्रिंटेड गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) उपलब्ध कराएंगे। मतदाता, गणना प्रपत्र की दोनों प्रतियों को भरें व हस्ताक्षर करें, अपनी नवीनतम फोटो लगाएं। फिर मतदाता, फॉर्म बीएलओ को वापस दें और प्राप्ति रसीद अवश्य लें।