ट्रांसयूनियन सिबिल ने राजेश कुमार को प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया

Business

(www.arya-tv.com) ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु ऋण संबंधी जानकारी प्रदान करने वाली प्रमुख भारतीय कंपनी, ट्रांसयूनियन सिबिल ने श्री राजेश कुमार को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया। कंपनी ने आज इस बात की घोषणा की। श्री राजेश कुमार ने श्री सतीश पिल्लईसे कार्यभार ग्रहण किया, जिन्हें हाल ही में ट्रांसयूनियन के एशिया क्षेत्र का प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया।

श्री पिल्लई को हांगकांग, फिलिपिंस व भारत के परिचालनों की देखरेख का जिम्मा सौंपा गया है। ट्रांसयूनियन सिबिल ज्वाइन करने से पूर्व, राजेश कुमार एचडीएफसी बैंक के रिटेल क्रेडिट और रिस्क के ग्रुप हेड थे, जहां उपभोक्ता ऋण, वाणिज्यिक ऋण और वाहन ऋण के साथ-साथ बैंक के पेमेंट बिजनेस सहित बैंक के रिटेल क्रेडिट पोर्टफोलियो की परिकल्पना, प्रबंधन करने व आगे बढ़ाने के लिए उत्तरदायी लीडरशिप टीम के प्रमुख सदस्य थे।

एचडीएफसी बैंक में दो दशकों के अनुभव के साथ, राजेश कुमार ने बैंक के रिटेल लेंडिंग बुक को 50 बिलियन डाॅलर तक पहुंचाने में मदद की और 3000 से अधिक बैंक अधिकारियों की टीम का नेतृत्व संभाला। इंडस्ट्री के सर्वोत्तम और विशाल रिटेल पोर्टफोलियो बनाने में अपने समृद्ध अनुभव व दक्षता के साथ, राजेश कुमार ट्रांसयूनियन सिबिल के कारोबार को आगे बढ़ाने और भारत के लिए ट्रांसयूनियन की पेशकशों को पूरी क्षमता के साथ प्रयोग में लाने के लिए बेहद काबिल हैं।

प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अपनी भूमिका में, राजेश कुमार पर ट्रांसयूनियन सिबिल के कारोबार को चलाने और इसे विकास के अगले चरण तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है और उन यह सुनिश्चित करने का दायित्व भी होगा कि यह भारत के वित्त उद्योग व उपभोक्ताओं को लगातार सहयोग प्रदान करता रहे। राजेश कुमार की नियुक्ति के बारे में, ट्रांसयूनियन के एशिया क्षेत्र के प्रेसिडेंट, श्री सतीश पिल्लई ने बताया, ‘‘चूंकि ट्रांसयूनियन सिबिल भारत के वित्त उद्योग के प्रति विश्वास बढ़ाने, ऋण को अधिक सुलभ बनाने और ग्राहकों को शानदार अनुभव प्रदान करने में लगातार सहयोग देता रहा है, ऐसे में राजेश कुमार के पास बेहतरीन नेतृत्व क्षमता और हमारे कारोबार में दक्षता हासिल है। एसडीएफसी बैंक के रिटेल क्रेडिट बिजनेस को सबसे सफल बनाने में सहायता देने का उनका गहन अनुभव हमारे ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने और हमारी ऋण संबंधी जानकारी के ढांचे, अंतर्दृष्टि और सभी के लाभ के लिए उत्पाद व सेवाओंको और अधिक उत्तम बनाने में उन्हें सक्षम बनाता है।’’