- अप्रैल-सितंबर 2025 की अवधि में रिटेल इंडिविजुअल न्यू बिज़नेस में पिछले वर्ष की तुलना में 17% की वृद्धि
- अप्रैल-सितंबर 2025 में कुल प्रीमियम ₹1,954 करोड़ रहा, जो वर्ष-दर-वर्ष 20% की वृद्धि दर्शाता है
- ग्रुप बिज़नेस से प्राप्त प्रीमियम में 12% की बढ़ोतरी, ₹396 करोड़ से बढ़कर ₹444 करोड़ हुआ
लखनऊ। अप्रैल-सितंबर 2025 की अवधि के दौरान कंपनी का प्रमुख फोकस क्षेत्र इंडिविजुअल न्यू बिज़नेस APE पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 8% बढ़ा, जो प्राइवेट इंडस्ट्री की वृद्धि दर (8%) के समान है। कुल प्रीमियम ₹1,632 करोड़ से बढ़कर ₹1,954 करोड़ पहुंचा, जो 20% की सालाना वृद्धि है। ग्रुप बिज़नेस (रिन्यूअल सहित) से प्राप्त प्रीमियम ₹396 करोड़ से बढ़कर ₹444 करोड़ रहा, जो 12% की वृद्धि है। कंपनी ने दूसरी तिमाही (Q2) में ₹378 करोड़ का इंडिविजुअल न्यू बिज़नेस प्रीमियम अर्जित किया।
मनोज कुमार जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस ने कहा कि हमारे तिमाही परिणाम यह दर्शाते हैं कि हम अधिक ग्राहकों तक पहुँचने और उन्हें सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह हमारी किफायती जीवन बीमा योजनाओं की बढ़ती आवश्यकता को भी दर्शाता है। हमारी सफलता इस बात का प्रमाण है कि हमारा उद्देश्य हर वर्ग, विशेष रूप से ग्रामीण परिवारों तक वित्तीय सुरक्षा पहुँचाना है। उन्होंने आगे कहा कि श्रीराम लाइफ में हमारा उद्देश्य हर ग्राहक की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करना है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों का कोई भी परिवार पीछे न रहे। हम यह सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं कि हमारे सभी पॉलिसीधारकों को सुचारू सेवा मिले, चाहे वे कहीं भी रहते हों। कंपनी का सॉल्वेंसी रेशियो 1.76 है। वित्तीय वर्ष 24 में इसका क्लेम सेटलमेंट रेशियो 98% रहा, और नॉन-इन्वेस्टिगेटेड क्लेम्स को पूर्ण दस्तावेज़ प्राप्त होने के 12 घंटे के भीतर निपटाया गया।
अशिष सिंह, नेशनल सेल्स हेड ने कहा कि श्रीराम लाइफ की उत्तर प्रदेश में मजबूत उपस्थिति है और कंपनी “आम आदमी” ग्राहक वर्ग पर फोकस करती है। वर्तमान में यूपी में इसके 115 से अधिक सेल्स यूनिट्स हैं और आने वाले 2-3 वर्षों में इसे 200 यूनिट्स तक बढ़ाने की योजना है। वर्तमान में कंपनी उत्तर प्रदेश में 50% वार्षिक वृद्धि दर (YOY) से आगे बढ़ रही है।
- नया लॉन्च
श्रीराम ग्रुप और अफ्रीका के सैनलैम ग्रुप द्वारा प्रमोटेड, श्रीराम लाइफ मुख्यतः ग्रामीण और मिडल-इनकम ग्राहकों की सेवा करती है, जो अधिकतर पहली बार बीमा खरीदने वाले होते हैं। हाल ही में कंपनी ने “फ्लेक्सी टर्म प्लान” लॉन्च किया है — यह एक नॉन-पार्टिसिपेटिंग इंडिविजुअल टर्म इंश्योरेंस प्लान है, जो किफायती प्रीमियम पर यूनिक लाइफ कवर प्रदान करता है। इस उत्पाद में ग्राहक को जीवन की घटनाओं जैसे विवाह या संतान जन्म के अनुसार सम एश्योर्ड बढ़ाने का विकल्प भी मिलता है।
