बरेली में आग से जलकर 3 दुकानें खाक:कोतवाली थाने के पास शार्ट सर्किट से लगी आग

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)  बरेली में आज सोमवार सुबह कई दुकानों में आग लग गई। आग की चपेट में तीन दुकान और दो गोदाम भी आ गए। इस दौरान आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। कोतवाली थाने से निकलकर पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। आग की सूचना फायर विभाग को दी गई। दमकल की 3 गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

कोतवाली थाना क्षेत्र के नवल्टी चौराहे पर मोहम्मद इमरान की शूज की दुकान है। आज सुबह दुकान बंद थी, जैसे ही दुकान से धुआं निकलता देखा तो आसपास के लोगों ने सूचना दी। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को चपेट में ले लिया। दुकान के बराबर में शूज का गोदाम भी चपेट में आ गया। इसके बाद इसी दुकान से सटी हुई फहीम की दुकान भी चपेट में आ गई। इसके बाद सफीउर्र रहमान की दुकान और गोदाम भी चपेट में आ गए।

40 लाख का नुकसान होना बताया

आग की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसके बाद तुरंत ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से व्यापारियों का 40 लाख का नुकसान हुआ है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में तहरीर नहीं आई है।