गृह मंत्री की MP में ताबड़तोड़ बैठकों के बाद अचानक ​दिल्ली पहुंचे शिवराज , संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले से की मुलाकात

National

(www.arya-tv.com) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मध्यप्रदेश में हो रहे ताबड़तोड़ दौरों के बीच एक अहम घटनाक्रम हुआ है। शाह के साथ हुई बैठक के अगले ही दिन यानी गुरुवार रात (27 जुलाई) को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक दिल्ली पहुंच गए। यहां उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब एक घंटे चली। होसबोले 26 जुलाई से ही दिल्ली प्रवास पर हैं। वे शनिवार दोपहर तक दिल्ली में रहेंगे।

यह घटनाक्रम ऐसे वक्त हुआ है, जब यह माना जा रहा है कि इस बार चुनाव में दिल्ली दरबार यानी भाजपा आलाकमान की भूमिका अहम होगी और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव शाह के मार्गदर्शन में ही लड़ा जाएगा। इससे पहले 26 जुलाई की रात को शाह ने राजधानी भोपाल में शिवराज सिंह चौहान समेत मध्यप्रदेश के आला नेताओं के साथ अहम बैठक की थी।

विश्वस्त सूत्रों ने अमर उजाला को बताया कि शिवराज सिंह चौहान गुरुवार शाम को कटनी जिले में विकास पर्व के कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। इसके बाद वे राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। सीएम रात सवा नौ बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। वे एयरपोर्ट से सीधे वसंत कुंज स्थित मध्य प्रदेश सरकार के गेस्ट हाउस मध्यांचल भवन पहुंचे।

सूत्र बताते हैं कि इस दौरान सीएम की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले समेत संघ के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात हुई। नेताओं की यह बैठक करीब घंटे तक चली। इसके बाद सीएम सीधे एयरपोर्ट रवाना हो गए। उनका विमान पौने ग्यारह बजे भोपाल के लिए रवाना हुआ।

सीएम ने अपने दिल्ली दौरे से नौकरशाहों को भी दूर रखा। सीएम के इस अचानक दौरे पर उनके करीबियों का कहना है कि वे निजी यात्रा पर दिल्ली आए थे।

इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के अंतराल के बाद एक बार फिर मध्यप्रदेश पहुंच रहे हैं। वे शनिवार शाम पांच बजे राजधानी पहुंचेंगे। शाह चुनिंदा नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। रात को भोपाल में ही ठहरने के बाद सुबह इंदौर के लिए रवाना होंगे। इंदौर में वे भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव पहुंचकर ब्राह्मण वर्ग को साधने की कोशिश करेंगे। वहां दर्शन करने के बाद इंदौर में कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। अमित शाह का 18 दिन में यह तीसरा मध्य प्रदेश दौरा होगा।

सूत्रों का कहना है कि भाजपा के मिशन 2023 को गति देने के लिए अमित शाह ने महीने भर में दो बार भोपाल में बैठकें की हैं। शनिवार को गृह मंत्री भाजपा कोर ग्रुप की बैठक लेंगे। इसमें पिछली दो बैठकों में लिए गए फैसलों पर चर्चा करेंगे। साथ ही आगे के दिशा-निर्देश जारी करेंगे।

खासकर जिन समितियों का गठन किसी न किसी कारण से अटका है, उन पर महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। रविवार को वे भोपाल के मिंटो हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। यह मध्य प्रदेश में दोनों ही प्रमुख पार्टियों के किसी भी राष्ट्रीय स्तर के नेता की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इस वजह से इसका महत्व और भी बढ़ जाता है।