बिजली-पानी पहले ही काटा, अब मस्जिद के अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर, MC ने दिए आदेश

# ## National

(www.arya-tv.com) हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में मस्जिद में हुए अवैध निर्माण (Mandi Masjid Protest) पर नगर निगम प्रशासन ने बड़ा आदेश दिए हैं. शहर के जेल रोड पर बनी मस्जिद में हुए अवैध निर्माण को अब पूरी तरह से तोड़ना होगा. मंडी (Mandi City) में शुक्रवार को जुमे के दिन बड़े प्रदर्शन के बीच  नगर निगम में मामले की शुक्रवार को सुनवाई हुई और अब निगम ने इस अवैध निर्माण को तोड़ने के आदेश दिए हैं और अब बुलडोजर चलेगा.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को जब शहर में प्रदर्शन चल रहा था तो दूसरी तरफ निगम कमीश्नर मामले की सुनवाई भी कर रहे थे. निगम मंडी की तरफ से मामले पर सुनवाई की गई है और इस दौरान नगर निगम ने मस्जिद कमेटी को 30 दिन में अवैध निर्माण को गिराने के आदेश दिए हैं. निगम ने कहा कि मस्जिद कमेटी या तो खुद ढांचा गिराए या फिर प्रशासन ऐसे तोड़ेगा. उधर, 30 दिन के भीतर इस आदेश को लेकर मस्जिद कमेटी के लोग आगे अपील कर सकते हैं.

डीसी मंडी अप्रूव देवगन ने बताया कि इस विवाद को लेकर सभी विभाग अपनी-अपनी कार्रवाई कर रहे हैं. मुस्लिम समाज ने खुद पहल करते हुए अवैध निर्माण गिराया है. डीसी ने कहा कि अच्छी बात है कि प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारियों ने कई बातें हमारे सामने रखी है. मस्जिद सील करने के सवाल पर डीसी ने कहा कि निगम इसमें कार्रवाई करेगा और निगर निगम से प्रशासन सहयोग करेगा. डीसी ने बताया कि मस्जिद कमेटी को नोटिस दिया गया था और अवैध निर्माण को लेकर मस्जिद का बिजली-पानी का कनेक्शन पहले ही काटा जा चपुका है. अब निर्माण नहीं हो रहा है. डीसी ने बताया कि अभी मस्जिद को सील नहीं किया जाएगा.