अहमदाबाद।(www.arya-tv.com) भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज के बाद 12 मार्च से 5 टी20 मैच भी खेले जाएंगे. सभी मुकाबले अहमदाबाद के नए बने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे।
ऐसे में टी20 सीरीज के लिए चुने गए सभी खिलाड़ी अहमदाबाद पहुंचने लगे हैं। शिखर धवन और श्रेयस अय्यर भी टी20 सीरीज के लिए मंगलवार को अहमदाबाद पहुंचे। ये दोनों खिलाड़ी घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे थे. लेकिन टी20 सीरीज के लिए टूर्नामेंट बीच में ही छोड़कर मंगलवार को कार से 11 घंटे का सफर तय करके जयपुर से अहमदाबाद पहुंचे। ये दोनों टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
श्रेयस अय्यर ने धवन के साथ सफर की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की. उन्होंने लिखा कि अहमदाबाद तक की 11 घंटे की ड्राइव. देखते हैं इतने लंबे समय तक चेहरे पर आई ये मुस्कुराहट बनी रहती है या नहीं। वहीं, धवन ने भी अपने अहमदाबाद पहुंचने पर अय्यर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि भारतीय टीम के साथ एक बार फिर जुड़ना अच्छा लग रहा है।