कमला हैरिस ने स्टॉक मॉरिसन से जलवायु परिर्वतन पर चीन के संबंध में कही ये जरूरी बात

International

(www.arya-tv.com) अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन से बात की और जलवायु परिवर्तन, चीन और म्यांमार द्वारा वैश्विक और क्षेत्रीय चुनौतियों पर सहयोग पर चर्चा की। व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया गठबंधन की ताकत की फिर से पुष्टि की।

व्हाइट हाउस ने बताया, ‘उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री ने जलवायु परिवर्तन, चीन, बर्मा, और अन्य क्षेत्रीय मुद्दों द्वारा प्रस्तुत वैश्विक और क्षेत्रीय चुनौतियों पर आगे सहयोग के अवसरों पर चर्चा की।’

दोनों नेताओं ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में भी और सहयोग करने का भी वादा किया। बयान में कहा गया, ‘उन्होंने साथ काम करने के महत्व पर भी सहमति व्यक्त की। अन्य सहयोगियों के साथ, महामारी से आर्थिक सुधार को बढ़ावा देने और वैश्विक स्तर पर लोकतांत्रिक मूल्यों को आगे बढ़ाने पर भी सहमति व्यक्त की गई। उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री ने भारत-प्रशांत और उससे आगे अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया के सहयोग को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।’

इस महीने की शुरुआत में, कमला हैरिस ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन से बात की थी। द न्यू यॉर्क पोस्ट ने बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति द्वारा की गई हालिया कॉल कूटनीति में उनकी भूमिका को बढ़ाती है।