बाढ़ के पानी से बचने मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल स्ट्रेचर पर हुए सवार, लोग बोले- महंगे कपड़े… अब डॉ. ने दी सफाई

# ## UP

(www.arya-tv.com) शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज से एक वीडियो वायरल हो रहा है. यहां के प्रिंसिपल को मेडिकल कॉलेज कर्मचारी स्ट्रेचर पर बैठाकर परिसर से बाहर निकाल रहे हैं. चार कर्मचारी कमर-कमर पानी में डूबकर प्रिंसिपल को स्ट्रेचर पर बैठाकर ला रहे थे. घटना का वीडियो वायरल हुआ. इस पर तरह-तरह की टिप्पणियां हुईं. आरोप लगा कि डॉक्टर अपने महंगे कपड़ों को बचाने के लिये स्ट्रेचर पर आए. लेकिन अब डॉक्टर ने खुद वीडियो जारी कर मामले में सफाई दी है.

मामला मेडिकल कॉलेज का है. जहां इन दिनों बाढ़ के पानी में पूरे अस्पताल को खाली कर दिया गया है. यहां के प्रिंसिपल राजेश कुमार को चार कर्मचारी बाढ़ के पानी कमर में पानी डूब कर स्ट्रेचर पर बाहर निकाल रहे थे. लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया. इस दौरान उन्होंने अपने मुंह पर तौलिया रख लिया. किसी ने इनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब प्रिंसिपल राजेश कुमार ने वायरल वीडियो के मामले में सफाई दी है.प्रिंसिपल राजेश कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो में मुझे मेडिकल कॉलेज कर्मचारी स्ट्रेचर पर अस्पताल के बाहर ले जा रहे हैं. क्योंकि अस्पताल में बाढ़ का पानी भरा हुआ है. अस्पताल की बिजली काट दी गई है. यहां इलाज हो पाना संभव नहीं था. जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के बाद सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकलवाना पड़ा था. मरीज को बाहर निकलवाते वक्त गिरने से मेरे पैर में चोट आ गई थी. क्योंकि मैं डायबिटीज का मरीज हूं, गंदे पानी से चोट में इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. मेरे प्रयास के बाद भी कोई एंबुलेंस नहीं पहुंच पा रही थी. जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने मुझे स्ट्रेचर पर सुरक्षित बाहर निकालने की बात कही.

प्रिंसिपल ने कहा कि गंदे पानी में मेरे पैर में लगी चोट में संक्रमण न हो. मुझे भी कर्मचारियों ने अपने सहयोग से अस्पताल में भरे पानी से बाहर निकाला. इसके बाद मैंने अपनी चोट का उपचार करवाया है. इस वीडियो को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है. जिसका खंडन करता हूं. मैं राजकीय मेडिकल कॉलेज का प्राचार्य हूं. प्रशासनिक व्यवस्थाओं को बेहतर से बेहतर ढंग से चलाना मेरा दायित्व है. मैं अपने इस दायित्व को पूरा कर रहा हूं.