सेंसेक्‍स 153 अंकों की गिरावट के साथ हुआ बंद, मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरा रहा कारोबार

Business

(www.arya-tv.com) मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्‍स 153 अंक लुढ़क कर बंद हुआ। निवेशक कमजोर वैश्विक बाजारों और अमेरिकी फेउरल रिजर्व की बैठक के आने वाले नतीजे को लेकर सतर्क हैं। विदेशी निवेशकों की भारतीय पूंजी बाजार से लगातार निकासी से भी भारतीय इक्विटी मार्केट प्रभावित हुआ है। बीएसई का सेंसेक्‍स मंगलवार को 153.13 अंकों की गिरावट के साथ 52,693.57 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान इसमें 387.22 अंकों की गिरावट देखी गई थी और यह 52,459.48 के स्‍तर पर कारोबार करता नजर आया। एनएसई का निफ्टी भी 42.30 अंक लुड़क कर 15,732.10 के स्‍तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्‍स में शामिल कंपनियों में इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, मारुति सुजुकी, हिंदुस्‍तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक और एशियन बैंक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई। वहीं, एनटीपीसी, अल्‍ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए।

एशियाई बाजारों की बात करें तो सियोल और टोक्‍यो के शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, हांग कांग और शंघाई के शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजारों की बात करें तो कारोबार के मध्‍य सत्र में वहां भी गिरावट के साथ ही कारोबार हो रहा था। सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे।
इस बीच अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमतों में 0.68 प्रतिशत की बढ़त देखी गई और यह 123.1 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। विदेशी संस्‍थागत निवेशक (FIIs) शुद्ध बिकवाल रहे, एक्‍सचेंज से प्राप्‍त आंकड़ों के अनुसार सोमवार को पूंजी बाजार से विदेशी निवेशकों ने 4,164.01 करोड़ रुपये की निकासी की।