लखनऊ। डिजिटल युग में जब से एंड्राइड मोबाइल हांथ में आया तब से सेल्फी का जुनून लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिर चाहे कोई बच्चा हो या फिर बड़ा। सेल्फी की दीवानगी हर किसी को होती है।
बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप आॅफ कॉलेज में भी शनिवार को सेल्फी डे मनाया गया। इसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस बार सेल्फी कॉम्पटीशन की थीम फागुन माह का स्वागत था।
आर्यकुल में यह कार्यक्रम पिछले कई सालों से हो रहा है। बच्चों में इस कार्यक्रम को लेकर बड़ा उत्साह रहता है। कॉलेज के डायरेक्टर सशक्त सिंह ने बताया कि डिजिटल युग में अब गांवों तक एंड्राइड मोबाइल पहुंच गए हैं। सेल्फी का बहुत क्रेज है।
खासकर युवाओं में इसको लेकर उत्सुकता रहती है। वह हर अच्छे छड़ को कैमरे में कैद करके यादों के रूप में संरक्षित कर लेते हैं। इस कंपटीशन में हर सेक्शन के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। इसमें जिसकी सेल्फी सबसे अच्छी होगी उसे इनाम दिया जाएगा।
आपको बता दें कि सेल्फी के क्रेज को देखते हुए साल 2014 से वर्ल्ड सेल्फी डे का आयोजन किया जा रहा है।