यूपी ATS और IB के हत्थे चढ़ी सीमा हैदर, रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू

UP

(www.arya-tv.com) पुलिस सूत्रों का दावा है कि खुफिया एजेंसी ने जानकारी दी है कि सीमा हैदर का चाचा पाकिस्तानी सेना में सूबेदार पद पर कार्यरत है और उसका भाई भी पाकिस्तान की सेना में है। उन्होंने बताया कि इस वजह से सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक बढ़ता जा रहा है। फिलहाल यूपी एटीएस की टीम उससे पूछताछ कर रही है।अवैध रूप से बॉर्डर पार कर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की चर्चा इस वक्त दोनों देशों में हो रही है। भारत आने के बाद से सिंध प्रांत के हिंदू समुदाय को परेशान किया जा रहा है। न सिर्फ उन्हें घरों से बाहर निकलने से रोका जा रहा बल्कि उनके पूजा स्थलों को भी निशाना बनाया जा रहा है।

खबरों के मुताबिक सिंध के काशमोर के घौसपुर इलाके में एक हिंदू मंदिर पर हमले की रिपोर्ट के बाद पुलिस अधिकारियों ने पूरे प्रांत में मंदिरों की सुरक्षा में 400 पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। वहीं सीमा से अब यूपी एटीएस ने पूछताछ शुरू कर दी है।पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार, एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई है। स्थानीय सरकार की तरफ से यह कदम तब उठाया गया है जब एक दिन पहले खबरें आई थीं कि डकैतों के एक गिरोह ने सुबह के समय हिंदू समुदाय के एक पूजा स्थल पर हमला किया।पुलिस का कहना है कि पूजा स्थल कोई ‘मंदिर’ नहीं बल्कि एक मकान से सटा एक छोटा सा कमरा है। पुलिस अधिकारियों ने कहा, ‘हथियारबंद लोगों ने मकान मालिक के घर पर हमला किया क्योंकि उसने उन्हें ‘प्रोटेक्शन मनी’ देने से इनकार कर दिया था।

सिंध में 400 पुलिसकर्मी तैनात

वहीं जैकोबाबाद जनरल हिंदू पंचायत के अध्यक्ष लालचंद सीतलानी और अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि हमला राधा स्वामी दरबार मंदिर पर किया गया था। शुरुआती रिपोर्ट में हमले में रॉकेट लॉन्चर के इस्तेमाल की भी बात कही गई है। एक पुलिस बयान में कहा गया है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिंध आईजी के निर्देश पर पूरे प्रांत में हिंदू मंदिरों की सुरक्षा में 400 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

सीमा हैदर से पूछताछ कर रही यूपी एटीएस की टीम

पाकिस्तान की सीमा हैदर, उसके भारतीय प्रेमी सचिन और सचिन के पिता समेत सीमा के बच्चों को उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम अपने साथ पूछताछ के लिए रबूपुरा घर से ले गई है। माना जा रहा है कि सीमा की गिरफ्तारी भी की जा सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीमा का एक चाचा पाकिस्तानी फौज में सूबेदार है और बताया जा रहा है कि उसका भाई भी पाकिस्तानी आर्मी में काम कर रहा है। इन सब बातों की तस्दीक करने के लिए अब एटीएस अपने तरीके से पूछताछ करने के लिए सीमा, सचिन और सचिन के पिता को अपने साथ ले गई है।