त्योहारों के चलते बाजारों में सुरक्षा कड़ी:ADG बरेली ने बरेली और मुरादाबाद मंडल के अधिकारियों के साथ की बैठक

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)  आगामी त्योहारों के मद्देनजर एडीजी बरेली पीसी मीणना ने जोन के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें दूसरे जिलों के पुलिस अधिकारी गूगल मीट के माध्यम से जुड़े। एडीजी ने कहा कि रक्षाबंधन, जनमाष्ट्री पर्व नजदीक हैं। पुलिस लगातार बाजारों में गश्त करे। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार अभियान चलाया जाए। यदि थाना प्रभारी या चौकी इंचार्ज अपने क्षेत्र में नहीं हैं, तो सीधे निलंबन की कार्रवाई की जाए। इस मीटिंग में आईजी बरेली डॉ राकेश कुमार, एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान और अन्य अधिकारी रहे।

जुलूसों में शस्त्र का प्रदर्शन न किया जाए

एडीजी ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारों के मद्देनजर अब धार्मिक जुलूसों का आयोजन भी किया जाना है। ऐसे में प्रत्येक थाना क्षेत्र में पीस कमेटी के मेंबर और धर्म गुरुओं से जरूर बात की जाए। कहीं भी शस्त्र का प्रदर्शन न किया जाए।

एडीजी ने कहा कि त्योहार में कोई नई परंपरा नहीं पड़नी चाहिए। हर क्षेत्र में क्यूआरटी का गठन किया जाए। सोशल मीडिया पर नजर रखी जाए। गोकशी करने वालों पर कड़ा एक्शन लिया जाए। गैंगस्टर के मामलों में प्रभावी कार्रवाई कर संपत्ति जब्त की जाए। धर्मांतरण के मामलों में विवेचना कर जल्द उन्हें निस्तारित किया जाए।

महिलाओं की सुनवाई सबसे पहले की जाए

एडीजी ने कहा कि महिला अपराध के मामले में लापरवाही न की जाए। दहेज के जो मामले हैं उनमें साक्ष्य के अनुसार ही विवेचना की जाए। महिलाओं की हर मामले में सुनवाई की जाए। थाने में किसी भी व्यक्ति के साथ अभद्र व्यवहार न किया जाए। ऑपरेशन दृष्टि अभियान के तहत अधिक से अधिक कैमरे लगवाएं जाएं, उनकी फीडिंग भी की जाए। कैमरों की लगातार पुलिस मॉनीटरिंग करे।