दिल्ली धमाके के बाद राजेंद्र नगर स्थित डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति भारती भवन में भी पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। मेटल डिटेक्टर को सही कराया गया। साथ ही दो लोगों को चेकिंग करने के लिए लगाया गया है। पुलिस गश्त भी बढ़ाई गई, संदिग्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गुजरात में पकड़े गए आतंकी कैराना निवासी आजाद सुलेमान शेख व लखीमपुर खीरी निवासी मो. सुहैल ने लखनऊ में आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) कार्यालय व मुख्यमंत्री आवास के आसपास समेत कई अन्य प्रमुख स्थानों पर रेकी की थी। वहां से जानकारी मिलने के बाद मंगलवार सुबह पुलिस बल राजेंद्र नगर स्थित भारती भवन पहुंचा और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चेकिंग के दौरान मेटल डिटेक्टर खराब मिला, तो टीम ने उसको सही करवाया। इसके साथ ही दो लोगों को हाथ से चेकिंग के लिए लगाया गया है। वहां पहुंचने वाले सभी लोगों पर नजर रखने के लिए कहा गया। कोई भी व्यक्ति जिसको कोई जानता नहीं वह बाहर या आसपास दिखता है, तो तुरंत पुलिस को सूचना देने के लिए कहा है। इसके साथ ही एडीसीपी पश्चिमी धनंजय सिंह ने पुलिस गश्त बढ़ाने का निर्देश दिए हैं। सादी वर्दी में पुलिस कर्मी तैनात किया गया है।
