Digital Gold खरीदने से इन निवेशकों को Sebi ने किया मना, जानें क्या है कारण

# ## Business

(www.arya-tv.com) मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने निवेश सलाहकारों (financial advisors) से डिजिटल सोने में कारोबारी गतिविधियों में शामिल होने से मना कर दिया है। इसी के कारण सेबी ने बताया था कि कुछ पंजीकृत निवेश सलाहकार डिजिटल सोना समेत अनियमित उत्पादों को खरीदने, बेचने या कारोबार करने के लिए एक मंच प्रदान करता रहा है।

इसके बाद उसकी तरफ से यह बयान भी सामने आया कि नियामक ने एक बयान में कहा, “निवेश सलाहकारों द्वारा डिजिटल सोने में लेनदेन सहित ऐसी अनियमित गतिविधियों में शामिल होना सेबी अधिनियम, 1992 के प्रावधानों तथा सेबी (निवेश सलाहकार) विनियमन, 2013 के अनुरूप नहीं है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सेबी ने कहा कि इंवेस्टस्मार्ट कमोडिटीज ने युग्मित अनुबंधों के लिए एक मंच मुहैया करके अपने ग्राहकों को एक ऐसे उत्पाद के कारोबार में शामिल किया, जिसे नियामक की मंजूरी नहीं मिली थी, जिससे उसकी पंजीकृत ब्रोकर के रूप में काम करने की क्षमता पर संदेह पैदा हो गया।