यूपी पंचायत चुनाव में माहौल बिगाड़ने वालों की हो रही खोज, प​कड़े जाने पर इस तरह होगी कार्यवाही

Kanpur Zone UP

कानपुर(www.arya-tv.com) यूपी पंचायत चुनाव में माहौल बिगाड़ने वालों की तलाश एलआईयू द्वारा की जा रही है। एडीजी जोन ने विभाग को एक टास्क दिया है। 48 घंटे में उन लोगों को खोजना है जो कि चुनाव में माहौल बिगाड़ सकते हैं। साथ ही कारण भी बताना है कि ऐसा क्या। 48 घंटे बाद विभाग द्वारा जो रिपोर्ट सौंपी जाएगी। उसके आधार पर पुलिस चिह्नित व्यक्तियों को पाबंद करने का कार्य करेगी।

मतदान 15 अप्रैल को होना है। चुनाव शांतिपूर्ण तरह से निपट जाए इसके लिए पुलिस द्वारा हरसंभवव प्रयास किया जा रहा है। पुराने चुनावों में जो लोग कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने थे उनमें से ज्यादातर को पुलिस ने पाबंद कर दिया है।

उसके बावजूद पुलिस आखिरी के समय में एक बार फिर मुतमइन हो जाना चाहती है कि सभी ऐसे लोगों को चिन्हित कर लिया गया है। जिसके लिए एलआईयू को एडीजी जोन की तरफ से पूरे जोन में यह टास्क दिया गया है। 48 घंटे में उन्हें ऐसे लोगों को खोज निकालना है जो चुनाव में कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन सकते हैं।

एडीजी जोन भानु भास्कर ने बताया कि कानून व्यवस्था के लिए जो लोग चुनौती बन सकते हैं उनपर कार्रवाई जारी है। साथ ही उनमें नए लोग कौन हो सकते हैं इसके लिए भी लोकल इंटेलीजेंस की मदद ली जा रही है। उनके चिह्नित होने के साथ ही उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।