उर्वरक केंद्रों का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

Lucknow
  • खामियां मिलने पर विक्रेताओं को लगायी
  • फटकार, विरण रजिस्टर मेंटेन करने के दिये निर्देश

लखनऊ। (राहुल तिवारी) किसानों के द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों के बाद तहसील सरोजनी नगर क्षेत्र के उर्वरक विक्रताओं यहां पर एसडीएम सरोजनी नगर प्रफुल्ल त्रिपाठी ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया और और कमियां मिलने पर विक्रताओं को जमकर फटकार लगायी। एसडीएम ने सभी विक्रेताओं को स्टाक रजिस्टर मेनटेन करने के आदेश दिये हैं।

गौरतलब है कि सरोजनी नगर क्षेत्र में पिछले काफी समय से उर्वरक की कलाबाजारी की शिकायत किसानों के द्वारा की जा रही थी जिस पर एसडीएम सरोजनी नगर ने गुरुवार को संज्ञान लेते हुए उर्ववरक केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद एसडीएम ने बताया कि  तिवारी खाद भंडार बंथरा में 185 बैग डीएपी स्टाक में उपलब्ध मिली जबकि यूरिया की उपलब्धता स्टॉक में नहीं थी। साधन सहकारी समिति सहजनपुर बंद पाई है। साधन सहकारी समिति लतीफ नगर में यूरिया के 276 और डीएपी के 312 बैग स्टॉक में उपलब्ध मिले तथा पीओएस मशीन से वितरण किया जा रहा था।

आसपास के किसानों से भी लतीफ नगर में यूरिया की उपलब्धता के बारे में बता दिया गया है। आईएफडीसी कृषक सेवा केंद्र रहीम नगर पड़ियाना बंद पाया गया। वन स्टॉप शॉप रामगढ़ी में यूरिया के 16 और डीएपी के 8 बैग स्पार्क में उपलब्ध पाए गए। इन सभी स्थानों पर वितरण तो पीओएस मशीन से किया जा रहा है किंतु वितरण रजिस्टर मेंटेन नहीं किया जा रहा जिस के संदर्भ में दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि वह अपना वितरण रजिस्टर जिसमें खरीददार का नाम पता मोबाइल नंबर हो मेंटेन करें ताकि निरीक्षण के दौरान बिक्री व सही मूल्य पर बिक्री का सत्यापन किया जा सके। इस हेतु कार्रवाई के लिए अलग से जिला कृषि अधिकारी को लिखा जा रहा है। इसके साथ ही जो सहकारी समितियां बंद थी उनके विरुद्ध भी कार्रवाई हेतु पत्र प्रेषित किया जा रहा है।