(www.arya-tv.com) हरियाणा के करनाल में शनिवार को किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध ने तेजी पकड़ ली है। संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को सड़कें जाम करने की बात कही है। नूंह में महापंचायत भी बुलाई गई है। किसान मोर्चा ने SDM आयुष सिन्हा को हटाने की भी मांग की है। दरअसल, आयुष सिन्हा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि बैरिकेड के आगे कोई किसान जाए तो उसका सिर फोड़ देना।
वीडियो में आयुष पुलिसवालों से कह रहे हैं कि कोई यहां से निकलने की कोशिश करे तो लठ्ठ उठा-उठा के मारना बस। मैं स्पष्ट ऑर्डर देता हूं, उसका सिर फोड़ देना। कोई डाउट नहीं है, किसी डायरेक्शन की जरूरत नहीं है। ये नाका किसी हालत में तोड़ने नहीं देंगे। पीछे और फोर्स लगी है। यहां आपको लगा रखा है शुरू में। हेलमेट पहन लो। यहां से एक बंदा भी नहीं जाना चाहिए और अगर गया तो सिर फूटा होना चाहिए उसका।
वरुण गांधी ने कहा की उम्मीद करता हूं वीडियो एडिटेड होगा
ये वीडियो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा- उम्मीद करता हूं कि ये वीडियो एडिट किया हो और अफसर ने ऐसी बात न कही हो। अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो लोकतांत्रिक भारत में इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है।