कानपुर में 24 घंटे में दूसरी बार पिटी पुलिस:दारोगा का गला दबाया हाथापाई की

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) घाटमपुर में 24 घंटे में पुलिस के साथ मारपीट की यह दूसरी घटना है। थाना क्षेत्र के दहेली गांव निवासी एक युवक नशे में लोगो को गाली गलौच कर रहा था। ग्रामीणों ने पुलिस को दबंग के द्वारा गाली गलौच करने की सूचना दी। मौके पर पहुंची चौकी पुलिस नशेबाज को पकड़कर थाने ला रही थी।

तभी युवक ने बाइक सवार दारोगा का पीछे से गला दबा दिया, जिससे छटपटा कर वह सड़क पर गिर गए। बाइक में पीछे बैठे सिपाही ने नशेबाज को दबोचकर गला छुड़ाया। पुलिस ने चौकी इंचार्ज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी पर पहले से हत्या और अवैध हथियार रखने का मुकदमा चल रहा है।

नशेबाज ने दरोगा का गला दबाया और हाथापाई भी की

घाटमपुर थाना के रेउना चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह ने बताया कि वह मंगलवार देर शाम दहेली गांव के मोड़ के पास चेकिंग कर रहे थे, इस दौरान सूचना मिली कि दहेली गांव निवासी गगन सचान शराब के नशे में गाली-गलौच कर रहा है। जानकारी मिलते ही दारोगा मंजेश और सिपाही आशीष बाइक से मौके पर पहुंचे, पुलिस को देखकर गगन और उत्तेजित हो उठा। तभी पुलिस ने नशे के हालत में गाली गलौच कर रहे गगन को बाइक में बीच में बैठा लिया और चौकी ले जाने लगे। गांव से थोड़ी दूर निकलते ही युवक ने बाइक चला रहे दारोगा मंजेश का गला दबा दिया।

बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरी

इस दौरान सिपाही ने युवक से दरोगा का गला छुड़ाने की कोशिश की तो बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। हादसे में एसआई मंजेश और सिपाही आशीष को चोटें आईं है। मंजेश के गले और हाथ में चोट लगी है। मंजेश ने फोनकर चौकी से फोर्स बुलाया और आरोपी गगन को गिरफ्तार कर घाटमपुर थाने ले आई। घायल पुलिस कर्मियों का रात में घाटमपुर सीएचसी में डॉक्टरों ने उपचार किया। मामले में घाटमपुर थानाध्यक्ष रामबाबू ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बताया कि आरोपी पर पहले से हत्या और अवैध हथियार रखने के मुकदमे चल रहे हैं।