कोहरे के बीच सरकार का बड़ा फैसला, दो दिन की छुट्टी, स्कूल के समय में भी किया बदलाव

# ## UP

(www.arya-tv.com) उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में 27 दिसंबर 2023 से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. कोहरे की घनी चादर के बीच उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर जानलेवा एक्सीडेंट भी हुए हैं (Weather Today). इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूली बच्चों को राहत देने के लिए बड़ा फैसला लिया है.

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम है. वहीं, ठंड और कोहरे से छोटे बच्चे भी काफी परेशान हैं. इन्हीं बातों और मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने दो दिनों की छुट्टी का ऐलान किया है. साथ ही स्कूल का समय भी बदल दिया है. हालांकि, इस संबंध में विभिन्न जिलाधिकारी भी अपने हिसाब से फैसला ले सकते हैं.

कल भी बंद रहेंगे स्कूल
उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल 28 और 29 दिसंबर 2023 को बंद रहेंगे. गुरुवार और शुक्रवार की यह छुट्टी ठंड और कोहरे को ध्यान में रखते हुए दी गई है. इसके बाद शनिवार और रविवार को भी अधिकतर स्कूल बंद ही रहेंगे. यूपी सरकार ने विंटर वेकेशन की घोषणा पहले ही कर दी थी. उसके मुताबिक, सभी स्कूल 31 दिसंबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे.

नोट करें स्कूलों का नया समय
उत्तर प्रदेश में स्थित गाजियाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों का समय बदलकर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक के लिए कर दिया है. अलीगढ़ के डीएम ने भी सभी बोर्ड के स्कूलों को 28 व 29 को बंद रखने का आदेश जारी किया है. मथुरा के स्कूल भी सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे की समय प्रणाली के हिसाब से चलेंगे. वहीं, जालौन में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल 31 दिसंबर 2023 तक बंद रहेंगे.

यूपी में 15 दिनों का विंटर ब्रेक
उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में सर्दी की छुट्टियां घोषित की जा चुकी हैं (Winter Holidays 2023). उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी राज्य में विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी है (UP Winter Vacation 2023). उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल 31 दिसंबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे. यूपी में स्कूल अब 15 जनवरी 2024 को खुलेंगे.