व्रत में सेब खाने से दो बहनों की बिगड़ी तबीयत, एक की मौत, दूसरी गंभीर

# ## Gorakhpur Zone UP

(www.arya-tv.com) यूपी के संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में दो बहनों की सेब खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद एक बहन ने कुछ घंटे बाद ही दम तोड़ दिया, वहीं दूसरी बहन को डॉक्टर ने जिला अस्पताल से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है. छोटी बहन के  शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मेंहदावल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव  मैला में दो बहनों की सेब खाने के बाद तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसमें छोटी बहन की मौत हो गई, जबकि बड़ी बहन का इलाज बीआरडी गोरखपुर में चल रहा है. गांव के प्रधान शैलेंद्र यादव ने बताया कि सावन के प्रथम सोमवार को दोनों बहनो ने उपवास रखा था. जिसके बाद दोनों बहने दोपहर में बाजार से सेब लेकर घर आई थीं. शाम को लगभग 8:00 बजे के करीब दोनों बहनों व माता-पिता ने सेब को खाया. जिसके बाद से दोनों बहनों की हालत बिगड़ गई. दोनों बहनों को मेंहदावल सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर ने छोटी बहन 12 वर्षीय संगीता पुत्री शेखर यादव को मृत घोषित कर दिया. वहीं बड़ी बहन अनीता 18 वर्ष को जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया थाना प्रभारी राम कृपाल सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी किसी तरह की कोई तहरीर नहीं मिली. तहरीर मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.