(www.arya-tv.com) भाजपा विधायकों के खिलाफ लोगों का गुस्सा खुलकर सामने आ रहा है। बुलंदशहर में अपने ही गोद लिए गांव में भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा को गांव वालों का विरोध झेलना पड़ा। डॉ. महेश शर्मा से ग्रामीणों ने स्पष्ट कह दिया कि गांव से पांच वोट भी नहीं मिलेंगे। इसके बाद सांसद के सामने ही मुर्दाबाद के नारे और अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए गए। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए सांसद महेश शर्मा ने वहां से निकलना ही बेहतर समझा।
महेश शर्मा ने गोद लिया था गांव
सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव दुल्हेरा को पूर्व केंद्रीय मंत्री और नोएडा सांसद महेश शर्मा ने गोद लिया था। ग्रामीणों का आरोप है कि सांसद ने गांव तो गोद ले लिया, लेकिन वह यहां कभी भी झांकने तक नहीं आए। अब चुनाव आ गया तो वोट मांगने आ गए। सांसद ने गांव में पांच ईंट भी नहीं लगवाई, इसलिए गांव से पांच वोट भी उन्हें नहीं मिलेंगे।