फिर चर्चा में आए सपा सांसद रामजीलाल सुमन, कहा- ‘SDM और अधिकारी दंगा कराना चाहते हैं’

# ## UP

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के शिकोहाबाद पहुंचे समाजवादी पार्टी नेता व राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने कब्रिस्तान पर कब्जे को लेकर पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. रामजी लाल सुमन ने शिकोहाबाद तहसील प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि इस दौरान राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन का विरोध भी देखने को मिला है.

सपा के राज्यसभा सांसद और महासचिव रामजीलाल सुमन ने फिरोजाबाद के शिकोहाबाद तहसील प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान को तहसील प्रशासन की शह पर कब्ज कराकर ताला लगा दिया गया है, शिकोहाबाद तहसील प्रशासन के एसडीएम और अन्य अधिकारी शिकोहाबाद में दंगा कराना चाहते हैं.

‘शिकोहाबाद में दंगा कराना चाहता है प्रशासन’

रामजीलाल सुमन ने द्वारा कब्रिस्तान के पक्ष में कई तथ्य प्रस्तुत किए. रामजी लाल सुमन द्वारा जारी की गई चिट्ठी में शिकोहाबाद तहसील प्रशासन की भूमिका इस मामले में संदिग्ध बताई गई है. राज्यसभा सांसद ने आरोप लगाया है कि तहसील प्रशासन शिकोहाबाद में दंगा कराना चाहता है.

रामजीलाल सुमन की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही जमीन पर दावा ठोक रहे मेराज अली और उनके परिजन हाथों में तख्तियां लेकर पहुंच गए. साथ ही सांसद रामजीलाल सुमन और समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी. दूसरे पक्ष के पहुंचते ही बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया.

जमीन पर कराने का लगाया आरोप

दूसरे पक्ष का मेहरलज अली का दावा है कि उन्होंने जिस जमीन पर ताला लगाया है वह उनकी निजी जमीन है. उन्होंने कहा कि जिस 1038 घाटा संख्या पर कब्रिस्तान बताया जा रहा है वह उनकी बगिया है लेकिन शिकोहाबाद के पूर्व अध्यक्ष वाहिद अली समाजवादी पार्टी के फिरोजाबाद से पूर्व विधायक अजीम भाई और रामजीलाल सुमन माफिया के साथ मिलकर इस जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं.

न्याय नहीं मिला तो परिवार सहित आत्मदाह की चेतावनी

मेराज अली ने कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह परिवार सहित आत्मदाह कर लेगा. दूसरे पक्ष द्वारा धरने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ऐतिहातन सुरक्षा बंदोबस्त करते हुए राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को कड़ी सुरक्षा के बीच शिकोहाबाद से रवाना किया गया. इस दौरान भीड़ ने जमकर नारेबाजी की.

सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आरोपों पर उप जिलाधिकारी ने दी सफाई

वहीं सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब में शिकोहाबाद के उप जिला अधिकारी गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मेहराज अली का नाम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के क्रम में आया है. दोनों ही भूमि अलग-अलग हैं, दोनों ही भूमि के गाटे अलग-अलग हैं और दोनों ही भूमि के बीच में सीमांकन है. कब्रिस्तान अलग है तथा निजी भूमि अलग हैं. ऐसी स्थिति में न्यायसंगत कार्य प्रशासन करेगा और जो लोग शहर का माहौल बिगाड़ने का कुचक्र रच रहे हैं, उन लोगों को उनकी भाषा में ही समझाया जाएगा. कोई न्यूसेंस नहीं होने दिया जाएगा. शिकोहाबाद में स्थित 14 तालाबों, जिन पर कब्जे की सूचना आज मिली है, उनकी जांच भी जल्द प्रारंभ होगी.