‘मृतकों के परिजनों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे CM योगी’, सपा सांसद ने क्यों कहा ऐसा?

# ## UP

महाकुंभ आयोजन भले ही समाप्त हो चुका है लेकिन उत्तर प्रदेश में सियासत जारी है. मुरादाबाद में बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान के यहां पहुँचे सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने महाकुंभ में मौनी अमावस्या में भगदड़ में हुई मौतो को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर जुबानी हमला बोला है. सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा कि महाकुंभ हादसे में मृतको के परिजन अपनों की लाशें ढूंढे ये स्वाभाविक है, वो परिवार दुख और गम में है, लेकिन मुख्यमंत्री  द्वारा उन परिवारों के लिए इस तरह की अशोभनीय बातें कहना उनके जले पर नमक छिड़कने वाली बात है.

आपस में टकरा रहा डबल इंजन- धर्मेंद्र यादव
धर्मेंद्र यादव ने गंदगी पर कहा कि योगी आदित्यनाथ ने अपनी केंद्र सरकार के प्रदूषण बोर्ड पर सवाल उठाया है, ऐसा लग रहा है डबल इंजन आपस मे टकरा रहा है. हो सकता है मुख्यमंत्री जी ने ये बातें अपनी केंद्र की सरकार के बारे में की हो. सपा सांसद धर्मेंद्र यादव पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम के बाबर और औरजंगजेब वाले बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी है.

सपा नेता ने कहा कि उन्हें अपनी मर्यादा और सीमाओं में रहना चाहिए. लोकतंत्र में जनता इस तरह की किसी भी बात स्वीकार नही करती, अभी तो उन्हें पूर्व बनाया है, लग रहा है उन्हें पूर्व से भी ज्यादा पूर्व बनने का शोक है. इस तरह की अशोभनीय बातें किसी को नही करनी चाहिए. सपा नेता कहा कि, मैं समझता हूं ये हेट स्पीच है और सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.

दरअसल कल बिलारी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुँचे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव को बाबर और औरंगजेब की औलाद कह कर संबोधित किया था. सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने संगीत सोम के इसी बयान पर आपत्ति जताई. बता दें कि सपा सांसद आज बिलारी से सपा विधायक मोहम्मद फईम के कार्यालय पहुँचे थे, जहां पर वो मीडिया से बात करते हुए उक्त बातें कही है.