(www.arya-tv.com) संभल के समाजवादी पार्टी से विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि बीजेपी`उत्तराखंड में सामान नागरिक संहिता यानी यूसीसी लागू करने की बात कह रही है. इकबाल महमूद ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी की तरफ से ऐसी बयानबाजी की जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी समान नागरिक संहिता कानून लागू नहीं कर सकती.
वहीं उत्तराखंड के मदरसों में रामायण पढ़ाने की सरकार की प्लानिंग पर इकबाल महमूद ने कहा कि बीजेपी बहुमत में है तो कुछ भी कर सकती है. हमारी सरकार आएगी तो हम फैसले को बदल देंगे. अब दौर बदल गया है. मदरसों में साइंस और टेक्नोलॉजी पढ़ाएं वरना जनता बीजेपी को नेस्तनाबूत कर देगी.
सपा विधायक ने कहा कि ये तो उत्तराखंड की बात है. केंद्रीय मंत्री ने पूरे देश में यूसीसी लागू करने को कहा है. बीजेपी यूसीसी लागू करके दिखाए? यूसीसी लागू नहीं होगा. कुछ दिन में चुनाव आने वाले हैं. उसकी वजह से ऐसी बयानबाजी हो रही है. चुनाव खत्म होते ही सब कुछ शांत हो जाएगा. बिहार में नीतीश कुमार के NDA में जाने पर भी सपा विधायक ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पलटूराम हैं. 10 बार नीतीश कुमार पलटी मार चुके हैं. उन्होंने कहा कि बिहार, पश्चिम बंगाल और पंजाब में इंडिया गठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.