मोदी सरकार में सबसे अच्छा मंत्री कौन? अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता ने कर दिया बड़ा दावा

# ## UP

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता राम गोविंद चौधरी ने आज सोमवार (8 सितंबर 2025) को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मोदी सरकार में सबसे अच्छा काम किया है. सपा संस्थापक और यूपी के पूर्व सीएम दिवंगत मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे सपा चीफ अखिलेश यादव की सरकारों में कैबिनेट मंत्री रहे राम गोविंद चौधरी ने दावा किया कि देश में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की लोकप्रियता बढ़ रही है.

इसके साथ ही सपा नेता यह भी कहा कि विपक्ष में राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ी है, लेकिन लोग अखिलेश यादव को (ज्यादा) पसंद कर रहे हैं. नितिन गडकरी के विभाग को छोड़कर कहीं कोई विकास कार्य दिखाई नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि रोजगार और विकास केवल अखबारों, चैनलों और होर्डिंग्स में दिखाए जा रहे हैं. गडकरी ने मोदी सरकार में सबसे अच्छा काम किया है. वह सबसे अच्छा बोलते भी हैं.

नितिन गडकरी के बिना सरकार गिर जाएगी- राम गोविंद चौधरी

राम गोविंद चौधरी ने कहा कि वह किसी के प्रति कोई द्वेषपूर्ण बात नहीं कहते, इसीलिए उन्हें दरकिनार किया गया है. बता दें नागपुर से तीन बार के लोकसभा सांसद गडकरी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री हैं. चौधरी ने कहा कि भाजपा में जो सही हैं वे हाशिये पर हैं, जबकि जो गलत हैं वे मुख्य धारा में हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में गडकरी की मौजूदगी एक मजबूरी थी, उनके बिना सरकार गिर जाएगी.

जनता अखिलेश यादव को ज्यादा पसंद कर रही- राम गोविंद चौधरी

72 वर्षीय वरिष्ठ सपा नेता ने कहा कि देश में लोग अखिलेश यादव को पसंद कर रहे हैं और उनकी लोकप्रियता बढ़ी है. विपक्ष में राहुल गांधी की लोकप्रियता भी बढ़ी है, लेकिन जनता अखिलेश यादव को ज्यादा पसंद कर रही है.