सलीम मर्चेंट ने सोनू निगम को किया सपोर्ट, कहा- सिंगर्स ही नहीं, कंपोजर्स भी बुरे दौर से गुजर रहे हैं

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से बाद फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर नेपोटिज्म का मुद्दा उठ गया है। इस बीच सिंगर सोनू ने निगम ने भी म्यूजिक माफिया पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया है कि म्यूजिक इंडस्ट्री में सिंगर्स का शोषण किया जाता है। वहीं, सिंगर मोनाली ठाकुर ने कहा कि टैलेंटेड म्यूजिशियंस को चींटी की तरह कुचल दिया जाता है। अब सिंगर-कपोजर सलीम मर्चेंट ने भी फिल्म इंडस्ट्री में चल रही मनमानी को उजागर किया है।

सलीम मर्चेंट, सोनू निगम की उन बातों से सहमत हैं जो कुछ भी उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री को लेकर खुलासा किया। सलीम ने हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्‍यू में कहा, ‘सिंगर्स ही नहीं बल्कि कंपोजर्स भी मुश्क‍िल दौर से गुजर रहे हैं। सोनू जिन रिकॉर्ड लेबल्स की बात कर रहे हैं, वह कुछ चुनिंदा म्यूजिक डायरेक्टर्स और सिंगर्स के साथ ही काम करते हैं। इसके लिए वे उन आर्ट‍िस्ट्स को साइन कर चुके हैं।

यह बात बिल्कुल सही है कि इंडस्‍ट्री में जिनके साथ लेबल्स काम करते हैं, उन आर्ट‍िस्ट्स और कंपोजर्स को बढ़ावा मिलता है।’सिंगर ने आगे कहा, ”मेरी तरह ऐसे कई कंपोजर्स हैं, जो फिल्म में सिर्फ एक गाना नहीं करना चाहते हैं। लेकिन कई ऐसे भी हैं जो रिकॉर्ड लेबल्स के टर्म्स एंड कंडीशन से सहमत हो जाते हैं और एक गाना कंपोज करने के लिए तैयार हो जाते हैं। सोनू निगम ने कोई भी गलत नहीं कही है। उन्होंने जो कुछ भी कहा है वह सब सच है।”