पोस्टपोन हुई सालार की रिलीज डेट:मेकर्स ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर बताई वजह

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) फैंस लंबे समय से प्रभास स्टारर फिल्म ‘सालार: द सीजफायर’ का इंतजार कर रहे हैं। पहले यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। वहीं बुधवार को फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने रिलीज में देरी का कारण भी बताया है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से नई रिलीज डेट को लेकर कोई नया अपडेट नहीं आया है।

मेकर्स ने जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट
फिल्म प्रोडक्शन कंपनी होम्बले फिल्म्स ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने लिखा- ‘सालार को इतना प्यार और सपोर्ट देने के लिए शुक्रिया। कई कारणों के चलते हम फिल्म को 28 सितंबर को रिलीज नहीं कर रहे हैं। हमने यह फैसला सावधानी से लिया है, क्योंकि हम आपको बेहद खास सिनेमा एक्सपीरियंस देना चाहते हैं।

फिल्म को फाइनल टच दिया जा रहा है- मेकर्स
मेकर्स ने स्टेटमेंट में आगे लिखा- ‘हमारी टीम फिल्म में और बेहतर एलिमेंट जोड़ने की कोशिश कर रही है। समय आने पर आपको नई रिलीज डेट बता दी जाएगी। तब तक हमारे साथ बने रहें क्योंकि हम सालार को अंतिम टच दे रहे हैं। हमारी इस जर्नी का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद।’

नवंबर से रिलीज हो सकती है सालार
बीते दिनों खबरें सामने आई थीं कि फिल्म 10 से 24 नवंबर के बीच रिलीज की जाएगी। हालांकि, मेकर्स से इसकी पुष्टि नहीं की है। बता दें कि प्रभास की इस मच अवेटेड फिल्म का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया है। स्टारकास्ट की बात करें तो सालार में प्रभास के अलावा फिल्म में श्रुति हासन, जगपति बाबू, पृथ्वीराज सुकुमारन, मीनाक्षी चौधरी, श्रेया रेड्डी, ईश्वरी राव और अन्य मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

कन्नप्पा में भगवान शिव का किरदार निभाएंगे प्रभास
प्रभास के फैंस के लिए बीते दिनों एक अच्छी खबर सामने आई है। साउथ फिल्म मेकर विष्णु मांचू ने बीते दिनों इस बात की पुष्टि की है कि प्रभास उनकी फिल्म कन्नप्पा का हिस्सा होंगे। विष्णु मांचू की इस अनाउंसमेंट के बाद से ही कहा जा रहा है कि प्रभास इस फिल्म में भगवान शिव का किरदार निभाएंगे। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से प्रभास के किरदार को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। प्रभास के अलावा इस फिल्म में कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन लीड रोल में नजर आएंगी।